Monday, September 23, 2024
HomeNationalकाोविड-19 के वायरस में शरीर के सभी अंगों को प्रभावित करने की...

काोविड-19 के वायरस में शरीर के सभी अंगों को प्रभावित करने की क्षमता, एम्स के विशेषज्ञों ने रिसर्च के बाद माना कोरोना वायरस खतरनाक, संक्रमण से बचे लोग, मेडिकल गाइडलाइन का करे पालन

दिल्ली / एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की टीम ने एक रिसर्च के बाद पाया कि कोरोना का वायरस इतना घातक है कि वो शरीर के सभी अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है | इसलिए सिर्फ संक्रमितों ही नहीं बल्कि आम लोगों को भी इससे सचेत रहने की जरुरत है |

उन्हें हर हाल में मेडिकल गाइडलाइन का पालन करना होगा | अपनी इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने पर जोर देना होगा | दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के विशेषज्ञों ने को कहा कि कोविड-19 न केवल फेफड़े को बल्कि करीब सभी अंगों को प्रभावित कर सकता है। ये प्रारंभिक लक्षण छाती की शिकायत से बिल्कुल अलग तरह के हो सकते हैं।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अन्य अंगों को शामिल करने के लिए, बस सांस के लक्षणों के आधार पर हल्के, मध्यम और गंभीर श्रेणियों में मामलों के वर्गीकरण पर फिर से विचार करने की जरूरत है। उनके मुताबिक इस दिशा में लगातार रिसर्च जारी है |

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, स्नायु विभाग के प्रमुख डॉ एम वी पद्मा श्रीवास्तव, हृदय चिकित्सा विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. अंबुज राय, मेडिसीन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल समेत संस्थान के विशेषज्ञों ने नीति आयोग के साथ मिलकर आयोजित अपने साप्ताहिक ‘नेशनल क्लीनिकल ग्राउंड राउंड्स’ में कोविड-19 का फेफड़े पर होने वाले संभावित जटिलताओं पर अपने विचार व्यक्त किये।

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने इस मौके पर कहा कि चूंकि हमने कोविड-19 के बारे में अधिकाधिक जाना है, तो ऐसे में हमने अहसास किया है कि यह फेफड़े पर भी अपना प्रभाव दिखाता है। यह मूल तथ्य है कि यह वायरस एसीई 2रिसेप्टर से कोशिका में प्रवेश करता है इसलिए श्वासनली और फेफड़े में वह बड़ी मात्रा में होता है लेकिन वह अन्य अंगो में भी मौजूद होता है और इस तरह अन्य अंग भी प्रभावित होते हैं।

ये भी पढ़े : सांप के सामने दबंगई दिखाना गधे को पड़ा महंगा , घास खाते समय इस गधे ने जहरीला सांप भी चबा लिया , दोनों की मौत , देखे वीडियों

उन्होंने बताया कि एम्स एवं अन्य अस्पतालों में उन्होंने कई ऐसे मरीज देखे हैं जिसमें फेफड़े की कम बल्कि अन्य अंगों की अधिक परेशानी रही। विशेषज्ञों ने कई ऐसे उदारहण दिये जहां मरीज को बिना लक्षण वाला या हल्के कोविड वाला बताया गया लेकिन उनमें फेफड़े के बजाय अन्य जानलेवा परेशानियां थीं। सभी डॉक्टरों ने लोगों को कोरोना संक्रमण से सजग रहने की हिदायत दी है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img