कोविड 19: कोरोना ने बढ़ाई लोगों की चिंता,फिर से बढ़ने लगा कोरोना की रफ़्तार,24 घंटे में 3205 नए केस दर्ज,31 मरीजों की मौत

0
14

कोरोना की नई थम रही रफ़्तार फिर से देश भर में कोरोना अपना पैर पसार रहा है. अब चौथी लहार का आकांशा लगाया जा रहा है। पिछले 24 घंटो में 3,205 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.अब संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश भर में संक्रमण 4 करोड़ 30 लाख 88 हजार 118 हो गई है. जिसके बाद देशभर में कोरोना की वजह से कुल मौतों की संख्या 5 लाख 23 हजार 920 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 19,509 पहुंच गई है.

India Covid 19 Second wave of corona pandemic exposing humanity Jagran  Special - India Covid-19 Second Wave: मानवता को बेनकाब कर रही कोरोना  महामारी की दूसरी लहर

देश में कोरोना की रफ्तार तेज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2,802 से अधिक मरीज कोरोना वायरस से ठीक भी हुए. दैनिक सकारात्मकता दर 0.98% जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.76% फीसदी दर्ज की गई है. मौजूदा समय में रिकवरी दर 98.74 फीसदी है. इससे पहले मंगलवार को 2568 नए मामले सामने आए थे. ये आंकड़े सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक 18.6 फीसदी कम थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 189.48 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. वही देश में XE वैरिएंट की उपस्थिति की पुष्टि की गई है.