रायपुर / छत्तीसगढ़ में शराब केशौकीनोंको जाम छलकाने के लिए अभी और हफ्ते भर तक इंतज़ार करना होगा | कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश में अब 7 अप्रैल तक शराब दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही राज्य सरकार ने सभी होटल,क्लब और बार को बंद करने के निर्देश दिए हैं। लॉक डाउन के दौरान शराब के शौकीनों के लिए भी परीक्षा की घड़ी चल रही है | वे घरों में कैद है | परिजनों के बीच समय गुजार रहे है | इससे घर का माहौल खुशनुमा बन गया है | हालाँकि शराब छोड़ वे भी इस दौर में खुद को ढाल रहे है |
प्रदेश में नियमित रूप से शराब का सेवन करने वाला कोई भी शख्स के अपनी सेहत को लेकर अब तक अस्पताल में दाखिल नहीं हुआ है | इससे साफ़ है कि एकाएक शराब छूटने के बावजूद कोई भी शख्स इससे प्रभावित नहीं हुआ है |
कहा जा सकता है कि शराब मुहैया ना होने के बावजूद स्थिति नियंत्रण में है | जाहिर है कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शराब के शौकीनों की जमात भी सरकार को सहयोग कर रही है | राज्य सरकार ने 7 अप्रैल तक पंजीयन पर भी रोक लगा दी है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन की घोषणा की है। आज लॉक डाउन का सातवां दिन है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण काफी नियंत्रित है | इस वक्त कोरोना वायरस के 8 केस प्रदेश में सामने आए हैं। इसमें रायपुर में 4, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर और कोरबा में एक-एक मरीज मिले हैं। सभी मरीजों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है।