कोतवाली पुलिस ने अलग अलग जगह की छापामार कार्रवाई, सटोरिए सहित शराब पीकर हंगामा करने वाले  9 लोग गिरफ्तार

0
7

जगदलपुर / कोतवाली पुलिस जगदलपुर द्वारा क्षेत्र में  जुआ,सट्टा और अवैध शराब का कारोबार करने वालों में लगाम लगाने के लिए छापेमारी और कार्रवाई करना प्रारम्भ कर दिया है | जानकारी के मुताबिक जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने  जुआ,सट्टा और अवैध रूप से शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 

कोतवाली पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर में शराब पीकर हंगामा करने वाले, सट्टा खिलाने वालों पर कार्रवाई की। इसमें अरूण सोनी,लखन सिंह ठाकुर, रितेश बघेल,आशीष चंदेल,राकेश मंडावी, धनोसिह ठाकुर, प्रकाश शर्मा, महेन्द्र कुमार कश्यप, धनेश्वर सेठिया कार्रवाई की गई। साथ ही कुम्हारपारा क्षेत्र में सट्टा खिलाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने रेड मारी। इसमें ईश्वार दास उम्र 24 साल को सट्टा पट्टी व 2500 नगदी रकम के साथ पकड़ा।