कोरिया : जेल में हुआ कोरोना विस्फोट , 20 कैदी की रिपोर्ट आई पॉजिटीव, मचा हड़कंप , जेल में अगल अलग कर सभी कैदियों का इलाज प्रारम्भ , सीएमएचओ ने किया जेल का दौरा

0
16

बैकुंठपुर। कोरिया में एक बार फिर कोरोना का कहर मनड़राने लगा है। कोरिया के बैकुंठपुर जेल में 20 कैदी पॉजिटीव आए हैं। जेल का सीएचएमओ ने दौरा किया। सभी कैदियों को अगल अलग कर उनका इलाज प्रारम्भ कर दिया गया है।

बैकुंठपुर जेल में 20 कैदी कोरोना पॉजिटीव आने के बाद सभी कैदियों में भय समाया हुआ है।

CMHO और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।