कोरबा : चरवाहे ने खुद की जान की परवाह न करते हुए तेंदुए से बचाई मवेशियों की जान , दिया साहस का परिचय  

0
5

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला / 

कोरबा। एक चरवाहे ने खुद की जान की परवाह न करते हुए साहस का परिचय दिया और भाग खड़े होने की जगह तेंदुए को ललकारने लगा। आसपास मवेशी चरा रहे अन्य चरवाहे भी एकत्रित हो गए और तेंदुए को अपना शिकार छोड़कर भागना पड़ा। बुधवार की यह घटना पाली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कपोट के आश्रित गांव सोनारडीह से लगे जंगल का है। सोनारडीह का रहने वाला रामदयाल यादव (50) प्रतिदिन की तरह अपनी बकरियां लेकर चराने को घर से सुबह ही निकल गया था। अच्छे व भरपेट खाने को हरे चारे की तलाश में वह अपनी बकरियों को हांकते-हांकते कब घने जंगलों के बीच पहुंच गया, उसे पता ही न चला। इधर बकरियां मजे से घास-पत्तियों का लुत्फ उठा रहीं थीं, तो उधर रामदयाल एक पेड़ के पास बैठकर उन पर नजर रखने लगा। उसके झुंड से अलग होकर एक बकरा करीब ही चरने लगी, तभी घने जंगल से अचानक प्रकट हुआ एक तेंदुआ झुंड से अलग दिख रहे बकरे पर टूट पड़ा। 

अचानक हुए इस हमले से रामदयाल भी भौंचक रह गया पर डरकर भाग जाने की बजाय वह अपने बकरे को उस तेंदुए के खूंखार जबड़ों से छुड़ाने की जुगत लगाई। उसने दूर से ही शोर कर तेंदुए को खदेड़ने की कोशिश किया और तब तक शोर मचाता रहा, जब तक तेंदुआ भाग खड़ा नहीं हुआ। आखिरकार रामदयाल का धीरज और उसकी हिम्मत काम आई और तेंदुए ने उसका सामना कर अपना शिकार बचाने की बजाय खुद को बचाकर भाग जाने में ही समझदारी समझी। रामदयाल व उसकी बकरियों को वहीं छोड़ तेंदुआ उसी जंगल में गुम हो गया। मामले की जानकारी होने पर वन विभाग की ओर से अमले को मौके पर भेजकर साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया जारी है, ताकि नुकसान की भरपाई के लिए आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके। तेंदुआ लगातार जानवरों को लगातार निशाना बना रहा है, यह तीसरी घटना है।

तेंदुआ तो भाग गया, पर उसके हमले से बुरी तरह घायल उस बकरे की मौके पर ही मौत हो गई। रामदयाल ने बताया कि उसने उस बकरे को कुछ दिन पहले ही बाजार से खरीदा था, जिसके लिए उसे चार हजार रुपये खर्च करने पड़े थे। इस तरह इस घटना में उसे चार हजार का नुकसान तो उठाना पड़ा, पर अपनी हिम्मत के बूते उसने शेष बकरियों पर आंच आने नहीं दी। अपने साहस व बहादुरी से रामदयाल ने बकरियों व अपनी जान खतरे में पड़ने से भी बचाई, जिसकी तारीफ सभी कर रहे हैं। बहरहाल करीब के जंगलों में तेंदुए के नजर आने व अचानक हमला करने की खबर से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत है।