कोरबा में रूठी पत्नी को मायके से वापस लाने शिव मंदिर पहुंचा पति, फिर अपने हाथ की उंगली काट ली, और….

0
9

कोरबा| छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक पुजारी ने अपनी उंगली काटकर भोलेनाथ को अर्पित कर दिया है. दरअसल पुजारी की पत्नी 4 साल से ससुराल नहीं लौटी थी. किसी बीमारी के कारण वह मायके में रह रही थी.

जानिए पूरा मामला

कोरबा शहर से लगभग 10  किलोमीटर की दूरी पर स्थित रजगामार क्षेत्र निवासी लक्ष्मीनारायण यहां के शिव मंदिर में सहायक पुजारी हैं. लक्ष्मीनारायण ने बताया कि, उसकी पत्नी 4 साल से मेरे पास नहीं लौटी है. जिसके कारण दोनों बच्चों की परवरिश नहीं हो पा रही है. कई दिनों से मैं परेशान चल रहा था. ससुर को इस बात की चेतावनी भी दी थी कि मैं कोई गलत कदम उठा लूंगा. इसके बाद भी वे लोग नहीं माने.

लक्ष्मी नारायण ने बताया कि मैं बेहद तनाव में था और सोचा कि हम पति-पत्नी एक नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए शनिदेव का नाम लेकर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना की और अपने हथेली की दो उंगलियां  काटकर चढ़ावे में भगवान को चढ़ा दिया. परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो लहू लुहान हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. पुजारी की मानसिक स्थिति की भी जांच कराई जा रही है. पुजारी का चढ़ावा देख मंदिर के आस-पास के लोग दंग रह गए.