Site icon News Today Chhattisgarh

जम्मू -कश्मीर में कोंडागांव का बेटा शहीद, पार्थिव शव को गृहग्राम तक पहुंचाने नहीं मिला हेलीकॉप्टर

रायपुर / जम्मू-कश्मीर के बिजबेहरा कस्बे में हुए आतंकी हमले में शहीद कोंडागांव जिले की पतोड़ा निवासी शिवलाल नेताम का पार्थिव शरीर उनके गांव तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर नहीं मिला। सीआरपीएफ के विमान से रायपुर पहुंचे शव को काफी देर बाद सड़क मार्ग से पतोड़ा ले जाया गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस पर गहरी नाराजगी जताई है।

बता दें कि आतंकवादियों ने बिजबेहरा शहर में मंगलवार को सीआरपीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी। हमले में घायल हुए शिवलाल नेताम को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल और बाद में अनंतनाग के अस्पताल भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। शहीद जवान पतोड़ा गांव के पूर्व सरपंच दुसुलाल निजाम की बेटे हैं। शहीद जवान की दो बेटियां हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शहीद जवान के रिश्तेदार हैं।

ये भो पढ़े : लाॅकडाउन में निजी स्कूलों द्वारा नही की जा सकेगी फीस की वसूली, शिकायत मिलने के बाद राज्य सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को फिर जारी किये निर्देश

संवाददाताओं से बातचीत में मोहन मरकाम ने कहा, शहादत की खबर मिलने के बाद से ही सही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पिछले 24 घंटे से उन लोगों के मुंह में पानी तक नहीं गया है। पुलिस के जिम्मेदार जो लगातार हेलीकॉप्टरों का उपयोग करते हैं, आलतू-फालतू घूमते रहते हैं, लेकिन शहीद जवान के पार्थिव शरीर को घर तक पहुंचाने के लिए उनके पास हेलिकॉप्टर नहीं है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। बाद में मरकाम ने अपने ट्विटर हैंडल से भी आक्रोश जताया।

सीआरपीएफ के एक अफसर ने बताया कि शहीद के शव को राज्य पुलिस के हेलीकॉप्टर से नहीं ले जाया जा सकता था, क्योंकि उसमें उतनी जगह नहीं है। वायुसेना के एमआई-16 हेलीकॉप्टर से शव ले जाने की तैयारी थी, लेकिन उनके पायलट होम क्वॉरेंटाइन में है।

Exit mobile version