Kolkata Rape-Murder: डॉक्टर से दरिंदगी केस में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई, सीबीआई दाखिल करेगी स्टेटस रिपोर्ट

0
106

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (22 अगस्त) सुबह 10.30 बजे फिर से सुनवाई होगी। शीर्ष अदालत ने 20 अगस्त को सीबीआई को आदेश दिया था कि वह इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को सौंपे।

सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में स्वत: संज्ञान लेते हुए सीबीआई से जांच की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही प्रदर्शन के दौरान हॉस्पिटल में हुई तोड़फोड़ और भीड़ के प्रवेश की जांच करने के निर्देश भी दिए गए थे।

  • सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में इस मामले में विफलता को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर कड़ी नाराजगी जताई थी और उनसे भी इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी कि अपराध स्थल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान भीड़ कैसे अंदर पहुंची।
  • सुप्रीम कोर्ट ने चिकित्सा पेशेवरों, विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक नेशनल टास्कफोर्स का गठन भी किया है। डॉक्टरों के संगठनों ने इस टास्कफोर्स के साथ सहयोग करने और इस मुद्दे पर केंद्रीय कानून की मांग करने का आश्वासन दिया है। टास्कफोर्स को तीन हफ्तों के भीतर अंतरिम रिपोर्ट और दो महीनों के भीतर अंतिम रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है।

इस बीच, सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से बुधवार को लगातार छठे दिन पूछताछ की। दूसरी ओर, मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी है। बता दें कि सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 8 अगस्त की आधी रात ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। अगले दिन सुबह सेमिनार हॉल में उसकी लाश मिली थी।