Kolkata Doctor Case: सुप्रीम कोर्ट में आज कोलकाता महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में सुनवाई, CBI करेगी आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट

0
72

नई दिल्ली। Kolkata Doctor Case: कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में आज का दिन अहम होने वाला है। मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करेगा। साथ ही दरिंदगी की शिकार डॉक्टर की पहचान उजागर करने के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुनवाई होगी।

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी। इस बीच, दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) और फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट ऑफ इंडिया (एफएएमसीआई) की याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी। डीएमए की याचिका में मांग की गई है कि कोलकाता की महिला डॉक्टर के मामले में जल्द से जल्द न्याय मिले। साथ ही अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

इस बीच, सीबीआई को आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट की अनुमति मिल गई है। यह टेस्ट आज होगा। संजय रॉय से लगातार पूछताछ जारी है। एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस नई दिल्ली पहुंच गए हैं।