1. हार्मोनल बदलाव के कारण
हार्मोनल बदलावों के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे तेजी से बढ़ते हैं। दरअसल, इस दौरान होता यह है कि हार्मोनल गड़बड़ियों के कारण स्किन में मेलेनिन बढ़ने लगता है। इसके अलावा चेहरे में सीबम बढ़ने से दाग-धब्बे तेजी से बढ़ जाते हैं और स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगती हैं। इसके अलावा ये प्रेगनेंसी और पीसीओडी जैसी बीमारियों के कारण भी हो सकता है।
2. विटामिन b12 की कमी से
विटामिन बी 12 की कमी से त्वचा की कई सारी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि हाइपरपिग्मेंटेशन, विटिलिगो, और बालों और नाखूनों में बदलाव। ऐसे में अगर आपके चेहरे पर यूं ही दाग-धब्बे बढ़ गए हैं तो ये विटामिन b12 की कमी के कारण हो सकते हैं।
3. यूवी किरणों के कारण
सूरज से आने वाली यूवी किरणों के कारण चेहरे में पिगमेंटेशन की समस्या बढ़ जाती है। ये चेहरे को अंदर से सेंसिटिव बनाता है और दाग-धब्बों का कारण बनता है। ऐसे में आपको कोशिश करना चाहिए कि चेहरे में दाग-धब्बों को बढ़ने से रोकें।
4. सनस्पॉट
लिवर स्पॉट या सोलर लेंटिगाइन में सनस्पॉट आम हैं। वे समय के साथ अतिरिक्त सूर्य के संपर्क से होता है। आम तौर पर, वे हाथों और चेहरे जैसे सूर्य के संपर्क वाले क्षेत्रों पर धब्बे के रूप में दिखाई देते हैं। ऐसे लोगों को झाइयां भी ज्यादा होती हैं।