थिएटर के बाद अब ओटीटी पर आएगी पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म ‘जेम्स’, जानें कब होगी स्ट्रीम

0
18

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार ने अक्टूबर 2021 में अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध था। उनके जन्मदिन (17 मार्च) के मौके पर रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म ‘जेम्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। वहीं, अब ‘जेम्स’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। इस खबर से फैंस काफी खुश हैं। सोनी लिव इंडिया की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी गई है। इसमें लिखा है कि जलवा हो तो जेम्स जैसा हो। साउथ का अनोखा सुपरस्टार पुनीत राजकुमार आ रहा है अपना जलवा दिखाने 14 अप्रैल को सिर्फ सोनी लिव पर। ऐसे में लोग अब घर बैठे ही इस फिल्म का लुत्फ उठा पाएंगे।

इस फिल्म में पुनीत राजकुमार ने कमांडो की भूमिका निभाई है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। वहीं, इन्हीं भाषाओं में फिल्म सोनी लिव पर 14 अप्रैल से स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में पुनीत राजकुमार के अलावा अनु प्रभाकर, श्रीकांत, आर सरथकुमार, तिलक शेकर और मुकेश ऋषि मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आपको बता दें कि पुनीत राजकुमार का निधन 29 अक्टूबर 2021 को हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। उस वक्त वह 46 साल के थे। उनके निधन से परिवार, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा था। उनके परिवार में पत्नी अश्विनी पुनीत कुमार और दो बेटियां हैं। ख दो हजार रुपये तक जा पहुंचे टिकटों के दाम, पहला शो सुबह 6 बजे से