दिल्ली: अभी ठीक 12 बज चुके है, घडी की सुई अपनी रफ़्तार से 1PM की ओर बढ़ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक NDA – 295 सीटों पर आगे है, जबकि इंडिया गठबंधन 232 सीटों पर बढ़त स्थिर नजर आ रही है। ओडिशा विधानसभा में पहली बार बीजेपी सत्ता के करीब है, जबकि आंध्रप्रदेश में पहली बार NDA गठबंधन बहुमत में आ गया है। बीजेपी को उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। हालाँकि तय माना जा रहा है कि मोदी तीसरी बार पीएम की कुर्सी पर बैठने वाले है। देर शाम तक हकीकत सामने आ जाएगी।
लोकसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई थी। मतगणना शुरू होने के साथ ही रुझान मिलने शुरू हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) ने बढ़त बना ली है, लेकिन इंडिया गठबंधन कड़ी टक्कर दे रही है। लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरणो में वोट डाले गए थे और इस बार 64 करोड़ 20 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले हैं. चुनाव आयोग ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि हमने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इन 64 करोड़ मतदाताओं में से 31 करोड़ महिला मतदाता हैं।
दोपहर 1 PM तक के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली एनडीए 300 सीटों से नीचे चल रही है। गठबंधन को 294 सीटों पर बढ़त है. वहीं, इंडिया गठबंधन 225 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि अन्य उम्मीदवार 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। केरल में पहली बार बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 13 पर बढ़त बनाये हुए है।