आज ही जान लीजिये नए साल में अपना भविष्य फल,इन राशियों में ”फील गुड़” केंद्र त्रिकोण राजयोग से बदल सकती है जिंदगी

0
13

दिल्ली : नए साल में ग्रहों की स्थिति भी बदली है। खास तौर पर सूर्य के नए राशियों में प्रवेश करने से कई राशियों के लोगो की किस्मत बदल सकती है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है। सूर्य के हर महीने नई राशि में जाने से भाग्य के भी बदलते रहने के आसार है। सूर्य देव के राशि परिवर्तन का असर सभी राशि के लोगों के जीवन पर पड़ता है। पंचांग के अनुसार, सूर्य देव 16 दिसंबर को सुबह 9 बजकर 38 मिनट तक धनु राशि में प्रवेश करेंगे। यहां पर बुध और शुक्र पहले से विराजमान रहेंगे। 

सूर्य देव यहां पर 15 जनवरी 2023 तक संचरण करेंगे। तत्पश्चात ये मकर राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के राशि परिवर्तन से केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा। जिससे साल 2023 में इन 3 राशि के लोगों को धन लाभ, नौकरी, कारोबार और करियर में तरक्की मिलेगी। 

मिथुन राशि: सूर्य गोचर आपकी कुंडली के सातवें भाव में होगा। इस दौरान आपको बचत करने में सफलता मिलेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। इस दौरान साझेदारी में किया गया काम लाभदायक रहेगा। करियर में तरक्की मिलेगी. आर्थिक मामलों में मजबूती रहेगी। 

कन्या राशि: सूर्य गोचर आपकी कुंडली के चतुर्थ भाव में होगा. यह गोचर कन्या राशि के लोगों के लिए बेहद शुभ होगा। इस दौरान आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख मिलेगा। केंद्र त्रिकोण राजयोग कन्या राशि वालों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा। माता पक्ष के सहयोग से धन की प्राप्ति होगी। गोचर के दौरान सूर्य की नजर आपके 10वें भाव में होने से आपके व्यापार में अधिक मुनाफा होगा। 

मीन राशि: सूर्य देव आपकी कुंडली के दशम भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान कार्यक्षेत्र और नौकरी दोनों में लाभ की स्थिति बनेगी।  इनकम के स्रोत भी बेहतर होंगे और इनकम भी बढ़ेगी। साझेदारी का कार्य बेहतर परिणाम देगा। कुल मिलाकर केंद्र त्रिकोण राजयोग आप लोगों के लिए लाभकारी और शुभफलदायक साबित होगा। सेहत बेहतर रहेगा।