जाने व्हाट्सप्प ऐप के चैट को Gmail में सेव करने के आसान ट्रिक्स

0
11

टेक / व्हाट्सप्प अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने की कोशिश करता है | इसी वजह से ये ऐप सबसे ज्यादा यूज होने वाला चैटिंग ऐप है | व्हाट्सप्प में आप अपने किसी खास दोस्त या फिर रिश्तेदार की चैट को जीमेल पर सेव कर सकते हैं | इसके अलावा आप चैट की मीडिया फाइल्स को एक बार में डिलीट भी कर सकते हैं | आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ ट्रिक्स के बारे में |

WhatsApp चैट को Gmail में ऐसे करें सेव

आप व्हाट्सऐप की पर्सनल चैट को मेल के माध्यम से किसी को भी सेंड कर सकते हैं | यही नहीं आप इस चैट को जीमेल पर सेव भी कर सकते हैं | चैट भेजने के लिए व्हाट्सप्प सेटिंग्स में जाकर चैट हिस्ट्री के अंदर दिए गए एक्सपोर्ट चैट में जाना होगा | यहां आप उस कॉन्टेक्ट को सलेक्ट कर सकते हैं, जिसका चैट आपको ईमेल पर सेव करना है | यहां ऐप आपको मीडिया फाइल के साथ और बिना मीडिया फाइल्स के चैट्स एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन भी देता है |

एक बार में डिलीट कर सकते हैं मीडिया फाइल्स

व्हाट्सप्प में कुछ कॉन्टैक्ट या ग्रुप आपके फोन के स्टोरेज को बढ़ा देते हैं | ऐसे में ऐप आपको किसी खास चैट से मीडिया डिलीट करने का ऑप्शन देता है | इसके लिए आपको व्हाट्सप्प सेटिंग्स में जाकर डाटा एंड स्टोरेज यूजेज के बाद मैनेज स्टोरेज को सलेक्ट करना होगा | इसके बाद आपको सभी चैट मीडिया साइज के मुताबिक ज्यादा से कम के क्रम में दिखाई देंगी | अब आप जैसे ही चैट पर क्लिक करेंगे उस ग्रुप या कॉन्टैक्ट के लिए मीडिया फाइल्स शो होंगी, इन्हें आप एक-एक कर सलेक्ट करके या फिर एक साथ सलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं |

सेंड करने पर फोटो का रिजॉल्यूशन नहीं होगा कम

व्हाट्सप्प पर फोटो शेयर करने के बाद ऐप उसे अपने हिसाब से रिसाइज कर देता है | इसके साथ ही फोटो की क्वालिटी खराब हो जाती है, लेकिन आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं | व्हाट्सप्प पर फोटो को डॉक्यूमेंट में सेंड कर सकते हैं | ऐसा करने पर फोटो को ओरिजनल क्वालिटी के साथ शेयर किया जा सकता है | फोटो को डाक्यूमेंट में सेंड करने के लिए चैट में अटैचमेंट में जाकर डॉक्यूमेंट पर टैप करें | अब ब्राउज डॉक्यूमेंट से आप उन फोटो को सलेक्ट सकते हैं, जिन्हें आप ओरिजनल रिजॉल्यूशन में भेजना चाहते हैं |