दिल्ली वेब डेस्क / इन दिनों राजीव गाँधी फॉउंडेशन सुर्ख़ियों में है | दरअसल भारत चीन विवाद और कांग्रेस के केंद्र पर लगातार हमले से राजनीति ही नहीं बल्कि देश का माहौल भी गरमाया हुआ है | इस बीच देश के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दस्तावेज जारी कर सनसनी फैला दी कि RGF को चीन आर्थिक मदद करता है | यही नहीं इसकी जानकारी क़ानूनन सरकार को नहीं दी गई है | इसके बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस पर तीखा हमला कर RGF मामले की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की | दरअसल राजीव गाँधी फाउंडेशन की गतिविधियां क्या है ? यह हम आपको बताते है |जानकारी के मुताबिक राजीव गांधी फाउंडेशन की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए की गई है |
इसकी स्थापना वर्ष 21 जून, 1991 में की गई थी | RGF की ऑफिसियल वेबसाइट rgfindia.org पर बताया गया है कि 1991 से 2009 तक फाउंडेशन ने स्वास्थ्य, साक्षरता, स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, महिला और बाल विकास, निःशक्तजनों को सहायता, पंचायती राज संस्थाओं, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, और पुस्तकालयों सहित कई व्यापक मुद्दों पर देश में काम किया है | इस फाउंडेशन ने साल 2011 से अपने क्रियाकलापों में प्रमुख रूप से शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया था |
इसके अलावा, फाउंडेशन ने संघर्ष से प्रभावित बच्चों को शैक्षिक सहायता प्रदान करने का कार्यक्रम, शारीरिक रूप से निशक्त युवाओं की गतिशीलता बढ़ाने का कार्यक्रम, मेधावी भारतीय छात्र-छात्राओं को कैंब्रिज में पढ़ने हेतु वित्तीय सहायता, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, ग्राम गौरव कार्यक्रम और बच्चों के लिए एक अभिनव पुस्तकालय को सहायता इत्यादि कार्य करने का दावा किया है | RGF की अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं | जबकि न्यासीगणों में डॉ. मनमोहन सिंह, पी. चिदंबरम, मोंटेक सिंह अहलूवालिया, सुमन दुबे, राहुल गांधी, डॉ. शेखर राहा, प्रो एम. एस. स्वामीनाथन, डॉ. अशोक गांगुली, संजीव गोयनका और प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम है |
बेंगलुरु स्थित नेशनल लॉ स्कूल यूनिवर्सिटी में आयोजित एक वाद-विवाद प्रतियोगिता में RGF ने दो पुरस्कार, विजेताओं को 50,000 रुपये का राजीव गांधी पुरस्कार दिया गया | यहां बहस का विषय ‘अमेरिका और भारत में बौद्धिक संपदा अधिकार’ था | 17 और 18 नवंबर, 1991 को बम्बई, मद्रास, कलकत्ता और नई दिल्ली में गैर-सरकारी संगठनों की मदद से एक दिवसीय संगोष्ठियों का आयोजन किया गया था | व्हीलचेयर, बैसाखी और बधिरों के लिए सुनने का उपकरण जैसी 1 लाख रुपये मूल्य के उपकरण इन प्रत्येक संगोष्ठियों में निशक्त बच्चों के बीच वितरित किए गए थे |
इसी के अधीन जनवरी 1991 में साक्षरता प्रकोष्ठ का गठन किया गया था | भारत के कई हिस्सों में ग्रामीण परिवारों को खेती के लिए फलों के पेड़ और बीज वितरित करने हेतु ‘ट्री फॉर लाइफ’ संस्था के साथ सहयोग से RGF ने किसानों को सहायता का दावा किया है | RGF ने उत्तरकाशी भूकंप पीड़ितों के लिए राहत: 5.56 लाख रुपये की राहत सामग्री बूढ़ा केदार ब्लॉक और जठोली ब्लॉक के 100 परिवारों को बांटे थे | उसने रेलगाड़ी में अस्पताल की अवधारणा के रूप में ‘लाइफ लाइन एक्सप्रेस’ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे गांव और स्टेशन पर मुफ्त चिकित्सा देखभाल की सुविधा प्रदान की |
‘इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन’ के सहयोग से लाइफ लाइन एक्सप्रेस का एक फ़्लैग स्टेशन अमेठी में भी रखा गया था | फ़िलहाल पिछले कई वर्षों से RGF की ज्यादातर गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है | RGF इन दिनों चीन से मिलने वाली आर्थिक सहायता को लेकर विवादों में घिर गया है | केन्द्रीय कानून मंत्री और बीजेपी के कई गंभीर आरोपों के बावजूद RGF ने अपनी कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है |