धारदार हथियार से हमला कर एक ही परिवार के 3 लोंगो की हत्या , खेत का मेढ़ बना हत्या की वजह 

0
15

रिपोर्टर-सूरज सिन्हा 

बेमेतरा 29 जनवरी 2020। बेमेतरा से एक बड़ी खबर आ रही है। एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गयी है। घटना बेमेतरा के नावागढ़ के रनबोड़ गांव की बतायी जा रही है। घटना दोपहर करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच की बतायी जा रही है। हत्या उस वक्त हुई, जब संतु अपने पत्नी और दो बेटे के साथ खेत में काम कर रहे थे, उसी दौरान उनके अपने रिश्तेदारों ने ही पूरे परिवार पर हमला कर  मौत के घाट उतार दिया। टंगिया से किये हमले में मां- पिता और बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं बड़ा बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।   जानकारी के मुताबिक चचेरे भाईयों के बीच खेत की मेढ़ को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। कई बार दोनों परिवार में वाद-विवाद हो चुका था। आज दोपहर ये विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया| हमला उस वक्त हुआ जब संतु अपने बेटे फूबन, कोमल और पत्नी निर्मला के साथ खेत में काम कर रहा था।उसी दौरान जोहन, मोहन और केजू हाथों में टंगिया और धारदार हथियार लेकर मौके पर पहुंचे और पूरे परिवार पर हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी रिश्ते में चाचा के लड़के बताये जा रहे है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।