‘कातिल मकैनिक’, बच्चे को किडनैप कर उतारा मौत के घाट, फिर शव को जलाया, उसके बाद मांगी फिरौती, मैकनिक ने उड़ाए सबके होश, आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
4

हैदराबाद / मामला तेलंगाना के महबूबाबाद जिले का है। यहां एक 9 वर्षीय लड़के का अपहरण कर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसके बाद महबूबाबाद जिले में अपहरणकर्ता ने किशोर के शव को जला दिया। हत्या के बाद वारदात को अंजाम देने वाले शख्स ने फिरौती की रकम के लिए परिवारवालों को कॉल की। मामले में पुलिसकर्मी यह भी पता लगाने में जुटे हैं कि कहीं वारदात के पीछे कोई रिश्तेदार तो शामिल नहीं है। मंगा सागर नाम का एक मोटर मकैनिक दीक्षित रेड्डी को उठाकर ले गया था। सागर बच्चे के परिवारवालों को भी जानता है।

दरअसल, दीक्षित और सागर दोनों ही एक ही गांव के रहने वाले हैं। सागर ने बच्चे को बाइक पर घुमाने के नाम पर फुसला लिया। इस दौरान दीक्षित अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। पुलिस कर्मियों का कहना है कि चूंकि सागर को दीक्षित के बिजनसमैन पिता अच्छे से जानते थे, जिस वजह से वह उसके साथ घूमने जाने को राजी हो गया। किशोर के पिता ने हाल ही में एक संपत्ति खरीदी थी। पुलिसकर्मियों का कहना है कि पैसे के लालच में सागर ने अपहरण की साजिश रची डाली। लेकिन यह वारदात हत्या में बदल गई। महबूबाबाद एसपी एन कोटी रेड्डी ने बताया हैं कि ‘जिस दिन बच्चे का अपहरण हुआ उसकी हत्या उसी रोज कर दी गई थी। सागर को इस बात का डर था कि बच्चा उसकी पहचान को सार्वजनिक कर देगा।

इस वजह से सागर ने बच्चे की हत्या कर दी। फिर आरोपी ने पेट्रोल डालकर बच्चे का शव भी जला दिया ताकि उसकी शिनाख्त न की जा सके। बच्चे की हत्या के बाद सागर ने परिवारवालों को फिरौती के लिए फोन किया।’ मामले की पड़ताल में जुटे अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए मकैनिक को ट्रेस किया गया। इसके बाद जब वह परिवार के सदस्य से फिरौती की रकम ले रहा था तभी उसे दबोच लिया गया। फिर आरोपी को उस जगह ले जाया गया जहां उसने शव को जलाया था। यहां से शव बरामद कर लिया गया। फ़िलहाल आरोपी पुलिस हिरासत है। 

ये भी पढ़े : पुलिस कप्तान की रणनीति हो रही सार्थक साबित, क्रिकेट सट्टा के चार खाईवाल पुलिस गिरफ्त में , होटल के कमरे से चल रहा था सट्टे का खेल, मैच के बीच में ही धर दबोचा चार खाईवालों को