KIIT Row: नेपाली छात्रा की आत्महत्या मामले में कार्रवाई, उच्च स्तरीय समिति ने केआईआईटी संस्थापक को किया तलब

0
34

KIIT Row: छात्रावास में छात्रा की कथित आत्महत्या और उसके बाद अन्य नेपाली छात्रों को बाहर निकालने की कार्रवाई को लेकर जांच में तेज कर दी गई है। अब ओडिशा सरकार की उच्चस्तरीय समिति ने कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के संस्थापक अच्युत सामंत को शुक्रवार को उसके समक्ष पेश होने को कहा है।

उच्च शिक्षा विभाग ने सामंत को लिखे पत्र में कहा, ‘आपसे अनुरोध है कि आप 21 फरवरी को शाम साढ़े छह बजे राज्य अतिथि गृह में उच्च स्तरीय समिति के समक्ष उपस्थित हों। कार्यालयी आदेश में शर्तों के अनुसार समिति के समक्ष सबूत के तौर पर पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत करें।’

दरअसल, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यब्रत साहू की अगुवाई में तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। उसे आत्महत्या की परिस्थितियों, संस्थान के प्राधिकारियों की मनमानी कार्रवाई, विद्यार्थियों के एक खास समूह को ही नोटिस जारी करने, उनके लिए अनिश्चितकाल के लिए संस्थान बंद करने और अन्य संबंधित मामलों की जांच का जिम्मा दिया गया है।

इससे पहले समिति बुधवार को केआईआईटी गई थी। इस दौरान उसने कुछ नेपाली छात्रों से बातचीत की। ये ऐसे छात्र थे, जिनके साथ संस्थान के कर्मियों ने परिसर में प्रदर्शन करने पर कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था। उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा, ‘उच्च स्तरीय समिति को मामले की जांच के लिए किसी को भी बुलाने का अधिकार है। समिति कानून के आधार पर काम कर रही है।’

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार ने नेपाल दूतावास के अधिकारियों से भी चर्चा की है और संबंधित विद्यार्थियों को घटनाक्रम से अवगत कराया है।’ केआईआईटी में अशांति रविवार दोपहर को नेपाल की 20 वर्षीय छात्रा प्रकृति लामसाल की कथित आत्महत्या के बाद शुरू हुई थी। इसके बाद नेपाली छात्रों ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। प्रदर्शन से कथित तौर पर नाराज केआईआईटी प्रबंधन ने करीब 1,000 नेपाली छात्रों को निलंबन नोटिस जारी कर सोमवार को परिसर छोड़ने को कहा था।

इस बीच पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने कहा कि पुलिस ने 21 वर्षीय एक इंजीनियरिंग छात्र की तीन दिन की हिरासत हासिल कर ली है, जिसे महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस छात्र को नेपाली छात्रा की मौत के कुछ घंटों बाद रविवार शाम को शहर से भागने की कोशिश करते हुए यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था। उस पर छात्रा को ब्लैकमेल करने और गाली-गलौज करने का आरोप है।

वहीं, ओडिशा पुलिस ने गुरुवार को केआईआईटी के पांच और कर्मचारियों को नेपाल के छात्रों पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया था। यह हमला तब हुआ, जब वे संस्थान के निर्देशों के बाद हॉस्टल खाली कर रहे थे। इसके साथ ही केआईआईटी विवाद में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 11 हो गई है, जिसमें एक इंजीनियरिंग छात्र भी शामिल है।