छत्तीसगढ़ के रायपुर में अपराधियों का हौसला बुलंद , घर के बाहर खेल रहे मासूम का अपहरण,तलाश में जुटी पुलिस

0
12

रायपुर। राजधानी रायपुर में फिर किडनैपिंग की वारदात सामने आई है। खबर है कि बेखौफ बाइक सवारों ने 3 साल के मासूम का अपहरण किया है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस और एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट तलाश में जुटी है।

बताया जा रहा है कि राजेंद्र नगर इलाके के बूढ़ी माई मंदिर के पास मासूम सुभाष अपने माता-पिता के साथ मंदिर के बाहर झोपड़ी में सो रहा था। सुबह मां की आंख खुली तो सुभाष गायब था। सुभाष की आसपास अपने स्तर पर तलाश की गई।

कुछ पता नहीं चलता देख सिविल लाइन थाना को सूचना दी गई। घटना मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है।
इधर शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मंदिर के पास से बाइक सवार कुछ ले जाते दिखे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।