Sidharth Kiara: कियारा आडवाणी ने पहली बार खुलकर किया सिद्धार्थ मल्होत्रा का जिक्र, एक्टर को लेकर कही ये बात

0
9

Kiara Pens Cryptic Post For Rumoured Boyfriend Sidharth: जबसे फिल्म शेरशाह रिलीज हुई है तबसे दर्शकों की आंखों में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी मानो बस चुकी है. वैसे भी यह दोनों अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इनसे जुड़ी हर खबर पर फैंस का ध्यान रहता है. ऐसे में एक्ट्रेस खासतौर पर जब अपने र्यूमर्ड बॉयफ्रेंड के लिए कुछ मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट करें और वह लाइमलाइट में ना आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है.

जैसा कि सभी जानते हैं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी में से दोनों ने ही कभी अपने रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया लेकिन फैंस असल जिंदगी में इन्हें बतौर कपल के रूप में देखना चाहते हैं. इनके डेटिंग रूमर्स के बीच अब एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ को टैग करते हुए अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है ‘सिद्धार्थ मलहोत्र.. तू बातें तो बड़ी बड़ी करता था, लेकिन तू भी ऑउट ऑफ साइट, ऑउट ऑफ माइंड टाइप का बंदा निकला’.

वहीं सिद्धार्थ ने भी इसका जवाब देते हुए लिखा है, ‘मुझे सब याद है, भूल ही नहीं सकता, आज 6 बजे मिलने आ जाऊंगा’. कियारा ने इस बातचीत का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर शाम 6 बजे एक्टर संग लाइव आने की भी बात लिखी है. बताते चलें कि यह पहली बार है जब एक्ट्रेस ने खुलकर सिद्धार्थ को लेकर ऐसा पोस्ट किया है. हालांकि, इस पोस्ट की वजह कुछ और ही है.

फिल्म शेरशाह की रिलीज को हुए 1 साल
दोनों कलाकारों का यह मजेदार पोस्ट जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ लोगों को फिल्म शेरशाह की याद आ गई, जो बीते साल आज यानी 12 अगस्त के ही दिन रिलीज हुई थी. सिद्धार्थ कियारा की इंस्टा पर हुई बातचीत भी इसी फिल्म के डायलॉग का हिस्सा है. ऐसे में कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है. दोनों ने ही ट्विटर पर भी फिल्म से जुड़ा एक वीडियो मोंटाज शेयर करते हुए दर्शकों से मिले प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया है.

जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म की कहानी कारगिल वॉर के हीरो विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित थी. फिल्म में कियारा ने सिद्धार्थ की लव इंट्रेस्ट का रोल किया था. इस फिल्म को दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर में इस फिल्म को देखा गया था. IMDb पर यह 8.9 रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय हिंदी फिल्म बनी. कहानी से लेकर फिल्म के सभी गाने तक सुपरहिट रहे थे.