चट मंगनी पट ब्याह की तर्ज पर भाजपा में शामिल हुईं खुशबू सुंदर, आज ही कांग्रेस पार्टी से दिया था इस्तीफा, हैरत में कांग्रेस

0
13

नई दिल्ली / आखिरकार कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर बीजेपी में शामिल हो गई | दक्षिण भारत मे कांग्रेस पार्टी की चर्चित चेहरा रहीं खुशबू सुंदर ने चट मंगनी पट ब्याह की तर्ज पर आज ही भाजपा का दामन थाम लिया | दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में उन्हें विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया गया | दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने सोमवार सुबह ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके तुरंत बाद पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया था।

फ़िलहाल बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें किसी बड़ी जवाबदारी से भी नवाजे जाने की चर्चा शुरू हो गई है | बीजेपी ने जहाँ उनका स्वागत किया है वही इस बारे में कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की गई है | 

ये भी पढ़े : राहुल गाँधी से तनातनी के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस ने भी राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटाया, हाथरस मामले और राजस्थान में पुजारी की हत्या को लेकर आलाकमान को सुनाई थी खरी खोटी, सोनिया गाँधी को लिखे इस्तीफे में कसा तंज, अब भाजपा में शामिल हो सकती हैं खुशबू सुंदर,पढ़े इस्तीफा