Holi 2023 से पहले Khesari Lal Yadav के इस गाने ने मचाया धमाल, एक्ट्रेस की बोल्ड अदाएं देख लोगों का मचला दिल!

0
15

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Gana: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह अपनी इंडस्ट्री के हिट मशीन कहलाए जाते हैं, जब भी उनकी कोई फिल्म या गाना रिलीज होता है देखने वालों की लाइन लग जाती है. ऐसे में खेसारी का 13 दिन पहले रिलीज हुआ भोजपुरी गाना इंटरनेट पर अचानक वायरल होने लगे तो इसमें हैरानी की कई बात नहीं है. खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह का गरम गोदाम पिछले दो दिनों में 15 मिलियन व्यूज पार कर गया है.

खेसारी की एक्ट्रेस ने लूटा दिल!
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव वायरल सॉन्ग ‘गरम गोदाम’ में यामिनी सिंह के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. इस सॉन्ग में यामिनी सिंह खेसारी लाल की साली के किरदार में हैं लेकिन दोनों प्रेमी-प्रेमिका की तरह रोमांस करते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस यामिनी सिंह पिंक कलर की सेक्सी साड़ी में कमाल अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस यामिनी सिंह और खेसारी लाल यादव का रोमांटिक सॉन्ग रिलीज होने के 13 दिनों बाद इंटरनेट पर कमाल दिखाता नजर आ रहा है. भोजपुरी सॉन्ग गरम गोदाम को खेसारी लाल और नेहा राज ने गाया है. इसके लिरिक्स भागीरत पाठक और संगीत शुभम राज ने दिए हैं.

होली से पहले खेसारी ने रिलीज किए कई गाने!
खेसारी लाल यादव ने गरम गोदाम से पहले गाल में गुलाल गाना रिलीज किया था. इस गाने को एआरजी फिल्म ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था.