ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. खेसारी लाल यादव के नाम से ही उनके गाने वायरल हो जाते हैं. वह भोजपुरी सिनेमा के वह सितारे हैं जिन्होंने भोजपुरी जगत को घर-घर में पहुंचाया है. खेसारी लाल यादव अब केवल भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे और सोशल मीडिया की जिंदगी में भी कोहराम मचाते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव के चाहने वाले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. यूं तो खेसारी लाल यादव को कई रोमांटिक गानों में झूमता हुआ देखा गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खेसारी लाल यादव मां दुर्गा के भी बड़े भक्त हैं. खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी अदाकारा अश्मिता सिंह राजपूत (Ashmita Singh Rajput) के साथ मिलकर माता के लिए एक भेट पेश की है. जिस पर दर्शक भी मां का नाम जपते नजर आ रहे हैं.
अस्मिता सिंह राजपूत और खेसारी लाल यादव के गाने ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. 100 मिलियन का आंकड़ा पार करते हुए खेसारी लाल यादव के गाने ने 115 मिलीयन व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ अश्मिता सिंह राजपूत ने खूब महफिल जमाई है.
अश्मिता सिंह राजपूत भोजपुरी जगत का जाना माना नाम हैं. सोशल मीडिया पर उनके 4.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. आए दिन भोजपुरी सिनेमा में एक्ट्रेस की कोई ना कोई वीडियो वायरल होती नजर आती है. अपने लंबे करियर में अश्मिता ने कई भोजपुरी स्टार के साथ काम किया है. जिनमें से एक नाम खेसारी लाल यादव भी है. इस जोड़ी की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है. मां का कोई भी जगराता हो तो यह गाना हर घर में गूंजता दिखता है.