Khel Ratna Award Winners: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर और शतरंज के चैंपियन डी गुकेश समेत चार स्टार खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड मिलेगा. इस लिस्ट में हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार भी शामिल हैं. इनके साथ-साथ कुल 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड मिलेगा. ये सभी खिलाड़ी 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम के दौरान सम्मानित होंगे.
भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. वे एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय वीमेन एथलीट बनी थीं. वहीं गुकेश ने चेस में कमाल दिखाया. उन्होंने बीते साल 12 दिसंबर को वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचा. गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराया था. उन्होंने महज 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. अब उन्हें खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
अर्जुन अवॉर्ड में दो कैटेगरी है. साल 2024 में अच्छा परफॉर्म करने वाले एथलीट्स के साथ-साथ दो खिलाड़ियों को लाइफटाइम कैटेगरी के लिए भी चुना गया है. इसमें मुरलीकांत पेटकर और सुची सिंह शामिल हैं. मुरलीकांत पैरा-स्वीमर रहे हैं. उन पर फिल्म भी बन चुकी है. वहीं सुची सिंह को एथलेक्टिस कैटेगरी के लिए चुना गया है.
भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार का नाम भी खेल रत्न अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल है. भारत ने पेरिस ओलंपिक में हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट के दौरान कुल 10 गोल दागे थे. वहीं प्रवीण हाई जंप-टी64 कॉम्पटीशन का हिस्सा थे. उन्होंने एशियाई रिकॉर्ड को तोड़कर गोल्ड मेडल जीता था. प्रवीण उन खिलाड़ियों की श्रेणी में आते हैं जिनका घुटने के नीचे एक या दोनों पैर नहीं होता है. वे कृत्रिम पैर का सहारा लेते हैं.
इन खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड –
डी गुकेश | शतरंज |
हरमनप्रीत सिंह | हॉकी |
प्रवीण कुमार | पैरा एथलेटिक्स |
मनु भाकर | शूटिंग |
इन खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड –
- ज्योति याराजी – एथलेटिक्स
- अन्नू रानी – एथलेटिक्स
- नीटू – मुक्केबाजी
- स्वीटी – मुक्केबाजी
- वंतिका अग्रवाल – शतरंज
- सलीमा टेटे – हॉकी
- अभिषेक – हॉकी
- संजय – हॉकी
- जरमनप्रीत सिंह -हॉकी
- सुखजीत सिंह – हॉकी
- राकेश कुमार – पैरा-तीरंदाजी
- प्रीति पाल – पैरा एथलेटिक्स
- जीवनजी दीप्ति – पैरा एथलेटिक्स
- अजीत सिंह – पैरा एथलेटिक्स
- सचिन सरजेराव खिलारी – पैरा एथलेटिक्स
- धर्मबीर – पैरा एथलेटिक्स
- प्रणव सूरमा – पैरा एथलेटिक्स
- एच होकातो सेमा – पैरा एथलेटिक्स
- सिमरन जी – पैरा एथलेटिक्स
- नवदीप – पैरा एथलेटिक्स
- नितेश कुमार – पैरा-बैडमिंटन
- थुलासिमथी मुरुगेसन – पैरा-बैडमिंटन
- नित्या श्री सुमति सिवन – पैरा-बैडमिंटन
- मनीषा रामदास – पैरा-बैडमिंटन
- कपिल परमार – पैरा-जूडो
- मोना अग्रवाल – पैरा-शूटिंग
- रूबीना फ्रांसिस – पैरा-शूटिंग
- स्वप्निल सुरेश कुसले – शूटिंग
- सरबजोत सिंह – शूटिंग
- अभय सिंह – स्क्वाश
- साजन प्रकाश – तैरना
- अमन – स्वीमिंग