नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए नाटक कर रही है और अब “संविधान बचाओ” का दिखावा किया जा रहा है।
खड़गे ने कहा कि जिस आरएसएस की विचारधारा के लोगों ने आज़ादी की लड़ाई में भाग नहीं लिया, जिन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान की प्रति को जलाया, आज वही लोग संविधान की बात कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पिछले एक साल से “संविधान बचाओ यात्रा” चला रही है, जिससे बीजेपी घबराई हुई है।
उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, नोटबंदी और काले धन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। खड़गे ने निर्वाचन आयोग को भी ‘कठपुतली’ बताते हुए उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठाए।
खड़गे ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी बार-बार ट्रंप के सामने झुकते रहे, जबकि ट्रंप दावा करते रहे कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध को रोका।
उन्होंने पहलगाम हमले और मणिपुर हिंसा पर सरकार की चुप्पी को लेकर भी तीखी आलोचना की। खड़गे ने पूछा कि जब देश संवेदनशील मुद्दों से जूझ रहा है, तब प्रधानमंत्री प्रचार में व्यस्त क्यों रहते हैं? उन्होंने कहा, “राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं, लेकिन मोदी अब तक क्यों नहीं गए? क्या वे अपने ही देशवासियों से मिलने से डरते हैं?”
