मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी पर एक बार फिर हमलावर हुए हैं। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हुई सर्वदलीय बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि वे विपक्ष को महत्व नहीं देते।
खड़गे ने कहा कि जब पूरा देश और सेना देश की सुरक्षा में एकजुट थे, तब कुछ लोग सिर्फ व्यक्तिगत श्रेय लेने में लगे थे। बिना नाम लिए उन्होंने तंज कसा, “अगर उन्होंने कभी सेना में कैप्टन, कर्नल या लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में सेवा की होती, तो हम उनके काम की सराहना करते, लेकिन ऐसा नहीं है।”
रायचूर में एक कार्यक्रम के दौरान खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पहली पार्टी थी जिसने आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक की मांग की। दो बार बैठकें बुलाई गईं, लेकिन पीएम मोदी दोनों में शामिल नहीं हुए। खड़गे ने पूछा, “जब देश के सभी नेता कार्यक्रम रद्द कर बैठक में शामिल हुए, तब प्रधानमंत्री क्यों नहीं आए?”
खड़गे ने दावा किया कि उस वक्त पीएम बिहार चुनाव प्रचार में व्यस्त थे, जो देश की सुरक्षा से बड़ा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश करते हैं, तो देश का युवा और जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ईरान-इजराइल विवाद पर भी उन्होंने पीएम को घेरा और कहा कि भारत को शांति कायम करने में भूमिका निभानी चाहिए थी। साथ ही, ट्रंप के समर्थन में दिए गए बयान और फिर भारतीय वस्तुओं पर अमेरिकी टैक्स के मुद्दे पर चुप्पी को लेकर भी उन्होंने तीखा तंज कसा।
