
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि मोदी ट्रंप विवाद पर चुप्पी साधे हुए हैं, क्योंकि उनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है।
खड़गे ने आरोप लगाया कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में ISI समर्थित आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने। खड़गे ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करवाया। उन्होंने यह बात 16 बार कही, लेकिन मोदी जी ने एक बार भी इसका खंडन नहीं किया। क्यों? क्योंकि वो ट्रंप से डरते हैं!”
हालांकि, इस मुद्दे पर पीएम मोदी का रुख साफ रहा है। जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडा में उन्होंने ट्रंप को यह स्पष्ट कर दिया था कि भारत, पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा। पीएम मोदी ने कहा, “भारत अब आतंकवाद को केवल प्रॉक्सी युद्ध नहीं, बल्कि असली युद्ध मानता है। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।”