KGF चैप्टर 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज, यश, रवीना टंडन और संजय दत्त का सामने आया जबरदस्त लुक

0
7

एंटरटेनमेंट डेस्क / साउथ सुपरस्टार यश, रवीना टंडन और संजय दत्त की मोस्ट अवेडिट फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’का टीजर तय समय से पहले ही रिलीज हो गया है | यश के जन्मदिन पर इस टीजर को रिलीज किया जाना था लेकिन टीजर वीडियो के लीक की खबरें सामने आई और फिर बाद में टीजर को फिल्ममेकर्स ने रिलीज कर दिया | इसके बाद सभी फिल्मस्टार्स ने इस सुपरधमाकेदार वीडियो को शेयर किया |इस टीजर की रिलीज डेट यश के जन्मदिन 8 जनवरी थी | लेकिन जल्दबाजी में लीक की खबरों के बीच फिल्मकारों ने एक दिन पहले ही टीजर को रिलीज किया | टीजर में सुपरस्टार यश, संजय दत्त और रवीना टंडन तीनों ही स्टारकास्ट नजर आ रही है | टीजर ने आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है |

टीजर में रॉकी की मां और उसका बचपन दिखाया गया है। कैसे रॉकी की मां ने उसे पाला, कैसे वो बड़ा हुआ और कैसे उनसे एक वादा किया था, जिसे अब वो पूरा करेंगे। टीजर में एक सांसद के तौर पर रवीना टंडन को देखा जा सकता है। तो वहीं संजय दत्त अधीरा के लुक में नजर आ रहे हैं। होमबेल फिल्म्स ने इस टीजर को रिलीज करते हुए कहा है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स को इस साल सिनेमाघरों में मेगा महत्वाकांक्षी ‘केजीएफ चैप्टर 2 को हिंदी में प्रस्तुत करते हुए अत्यंत खुशी महसूस हो रही है

फैंस को इस टीजर का बेसब्री से इंतजार था | इससे पहले कई लुक और पोस्टर फिल्मकारों ने शेयर किए | हैरानी तब हुई जब अचानक केजीएफ 2 के लीक होने की खबरें गुरुवार शाम सामने आई | इन खबरों के बीच केजीएफ चैप्टर 2 का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया गया | खैर टीजर वीडियो की बात करें तो यश पिछली बार से भी ज्यादा इस फिल्म में धमाकेदार लुक में नजर आ रहे हैं | वहीं अधीरा के किरदार में संजय दत्त को देखना बेहद दिलचस्प है |

ये भी पढ़े : साहसी नेवला : इस बार सांप से नहीं बल्कि जंगल के राजा शेर से भिड़ गया नेवला, तीनों शेर के छुड़ाए छक्के, देखे कैसी दी टक्कर…..