एंटरटेनमेंट डेस्क / साल 2018 में रिलीज हुई सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ’ साल की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक थी और उनके किरदार रॉकी ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था। इसका दूसरा पार्ट ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का टीजर जबसे रिलीज किया गया है, तभी से फैंस बेहद उत्साहित हैं। सभी ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर ये मूवी कब रिलीज होगी। तो अब फैंस का ये इंतज़ार खत्म होने वाला है। क्योंकि कन्नड़ अभिनेता यश और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘केजीएफ 2’ किस तारीख को रिलीज़ होगी इसकी घोषणा आज कर दी जाएगी।
फिल्म के डायरेक्टर Prashanth Neel ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर शयेर इस बात की घोषण की है कि आज शाम 6:30 फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस की जाएगी। डायरेक्टर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘वादा निभाया जाएगा आज शाम 6:30 बजे’। ‘केजीएफ’ में फेमस कन्नड़ अभिनेता यश ने लीड रोल निभाया था। लेकिन इस बार उनके साथ बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीन टंडन भी नज़र आएंगे। संजय ‘केजीएफ 2’ में अधीरा का रोल निभाएंगे। फिल्म को 5 पांच भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम। हाल ही में फरहान अख्तर औररितेश सिधवानी की कंपनी एक्सल एंटरटेनमेंट ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के हिंदी राइट्स 90 करोड़ रुपए में खरीदे हैंl
फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जा चुका है। हाल ही में 7 जनवरी को यश के जन्मदिन के से ठीक एक दिन पहले यश के फैंस को सरप्राइज देने के लिए टीज़र रिलीज़ किया गया था। हालांकि टीज़र को पहले 8 जनवरी को यानी यश के जन्मदिन वाले दिन की रिलीज़ किया जाना था। ‘केजीएफ 2’ के टीज़र ने जबरदस्त रिकॉर्ड तोड़ा था। सिर्फ 24 घंटे 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ पाकर टीज़र अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीज़र बन गया था।