केरल सरकार ने इस साल ओणम के पावन अवसर पर ग्रामीण और शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने वाले लाखों श्रमिकों के लिए भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने घोषणा की कि भत्ता ₹1000 से बढ़ाकर ₹1200 कर दिया गया है, जिससे कुल 5,25,991 श्रमिक लाभान्वित होंगे।
ग्रामीण श्रमिकों के लिए विशेष प्रावधान
ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 5,19,623 श्रमिक, जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिन काम किया, इस भत्ते के पात्र होंगे। इसके लिए सरकार ने ₹51.96 करोड़ का बजट आवंटित किया है। यह राशि श्रमिकों को ओणम के दौरान अतिरिक्त खर्चों को पूरा करने में मदद करेगी।
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बोनस
राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए ओणम बोनस ₹4500 घोषित किया है, जिसमें ₹500 की बढ़ोत्तरी की गई है। जिन कर्मचारियों को बोनस नहीं मिलता, उन्हें ₹3000 का विशेष ओणम भत्ता मिलेगा। सेवा पेंशनरों के लिए भत्ता ₹1250 कर दिया गया है, जबकि योगदान पेंशन योजना के तहत पेंशनर्स भी इसका लाभ उठा सकेंगे।
शहरी श्रमिकों को भी राहत
अय्यंकाली शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 6,368 शहरी श्रमिकों को भी ओणम भत्ता मिलेगा। इन श्रमिकों ने पिछले साल कम से कम 100 दिन काम किया है। इस योजना के लिए ₹63.68 लाख का बजट निर्धारित किया गया है, जो शहरी क्षेत्रों में आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।
