‘डील वुमन’ स्वप्ना सुरेश के खिलाफ बड़ी मुश्किल से जाँच के लिए तैयार हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, मुख्यमंत्री को अपने इशारों पर नचाने वाली स्वप्ना ऐसे बनी गोल्ड स्मगलिंग क्वीन, बवाल के बाद स्वप्ना को केएसआईटीएल से किया गया बर्खास्त, मुख्यमंत्री के सचिव शिवशंकर को भी हटाया गया, पशोपेश में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

0
13

तिरुवनंतपुरम वेब डेस्क / केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन अपनी खासम खास स्वप्ना सुरेश के खिलाफ जाँच के लिए बड़े मुश्किल से तैयार हुए है | आधे अधूरे मन से ही सही लेकिन उन्होंने जाँच के लिए हामी भर दी है | सोने की तस्करी में मुख्य अभियुक्त के रूप में स्वप्ना सुरेश का नाम सामने आते ही केरल की राजनीति में भूचाल आ गया है। शहरों से लेकर गांव तक स्वप्ना की केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। लोग उनके और सीएम के बीच नजदीकीयों को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया है | इस बीच मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे जांच के लिए तैयार हैं। उनके इस फैसले के बाद नौकरशाही में भी हलचल मच गई है |

बताया जाता है कि हाई प्रोफाइल लेडी स्वप्ना सुरेश केरल की राजनीती और नौकरशाही के बीच कड़ी पकड़ रखती है | मुख्यमंत्री पिनराई विजयन उसके किसी भी कार्य को खासी तवज्जों देते है | उन्हें केरल का सुपर सीएम मैम का ख़िताब हासिल है | केरल में ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले हो या फिर सरकार के साथ लेन देन और किसी भी तरह का काम करवाना हो तो इसके लिए स्वप्ना सुरेश मास्टर की का काम करती है | बताया तो यह भी जाता है कि मुख्यमंत्री के निवास से लेकर मंत्रालय तक सीएम साहब उसकी राडार में रहते है |

जानकारी के मुताबिक स्वप्ना सुरेश का जन्म यूएई के अबू धाबी में हुआ था। अबू धाबी में ही उसने पढ़ाई जिसके बाद उन्हें यूएई में एयरपोर्ट पर नौकरी मिल गई थी। स्वप्ना ने शादी भी की लेकिन जल्द ही तलाक हो गया | किसी करीबी शख्स के जरिये वो पिनाराई विजयन के संपर्क में आई | इसके बाद वो यूएई से अपनी बेटी के साथ केरल के तिरुवनंतपुरम रहने चली आई।

बताया जाता है कि भारत आने के बाद स्वप्ना सुरेश ने दो साल तक तिरुवनंतपुरम में एक ट्रेवल एजेंसी में काम किया | इसके बाद उन्होंने 2013 में एयर इंडिया एसएटीएस में ज्वाइन किया | लेकिन 2016 में एक विवाद के बाद स्वप्ना वापस अबू धाबी चली गई। इस बार वे अबू धाबी में यूएई महावाणिज्य दूतावास में महावाणिज्य दूत की सचिव बन गई। इस दौरान उन्होंने खूब शोहरत हासिल की | कई नेताओं और नौकरशाहों से उनके अच्छे संपर्क हुए | इसी दौरान वे केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के बेहद करीब आई | पिछले साल ही उन्होंने महावाणिज्य दूतावास से इस्तीफा देकर केरल सरकार के एक उपक्रम में नई नौकरी हासिल की |

ये भी पढ़े : कानपूर हत्याकांड : विकास दुबे अब पांच लाख का इनामी, मुखबिर होने के शक में दारोगा विनय तिवारी हिरासत में, पूछताछ जारी, मोस्ट वांटेड विकास की तलाश जारी, दिल्ली समेत कई राज्यों में अलर्ट

बताया जाता है कि स्वप्ना शुरू से ही काफी चंट चालाक और शातिर दिमाग की है | वो अब तक आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर नौकरी कर चुकी है | हर संस्थान में उसका विवादों से करीबी नाता रहा है | यूएई वाणिज्य दूतावास में नौकरी करना स्वप्ना की जिंदगी को हाई प्रोफ़ाइल मोड़ पर ले गया। यहां उसने बड़े-बड़े लोगों से अपनी पहचान बनाई | बड़े होटलों में होने वाली पार्टियों में वह अक्सर शामिल होती थी। अंग्रेजी, उर्दू, कन्नड़, अरबी समेत कई भाषाएं जानने वाली स्वप्ना केरल ही नहीं बल्कि दक्षिण के अन्य राज्यों में भी छा गई | भारत आने वाले अरब के नेताओं और शेखों की टीम में वो अक्सर मौजूद होती थी।

हाल ही में केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने एयर कार्गो के जरिए पहुंचे सामान में 30 किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया था। इसकी अनुमानित कीमत 13 करोड़ आंकी गई है | इस मामले में कस्टम ने यूएई की एक पूर्व वाणिज्य अधिकारी स्वप्ना सुरेश को मुख्य आरोपी बताया है। कस्टम ने यह भी बताया है कि तस्करी के तार यूएई के महावाणिज्य दूतावास से संबंधित एक राजनयिक खेप से जुड़े हुए हैं।

पुलिस को पता चला कि सोना तस्करी करने वाला गैंग मॉडल्स और अभिनेत्रियों के जरिए भी सोने की तस्करी कर रहा है। इस दौरान जब और पूछताछ की गई तो पता चला कि स्वप्ना सुरेश नामक एक हाई प्रोफ़ाइल महिला ही ‘डील वुमन’ है। इस मामले में केरल सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी सचिव एम शिवशंकर का नाम भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ही स्वप्ना को आईटी डिपार्टमेंट में नौकरी दिलाई थी।

ये भी पढ़े : सपने में सुशांत से बातचीत की बात कहकर हुईं थीं ट्रोल, अब देश के लिए जान देना चाहती हैं ड्रामा क्वीन राखी सावंत

जानकारी के मुताबिक आईटी सचिव शिवशंकर मुख्यमंत्री के भी सचिव थे | उनके साथ स्वप्ना की नजदीकी भी चर्चा में है | बताया जाता है कि वे उसके आवास पर अक्सर आते-जाते रहे हैं। उधर मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री विजयन के कार्यालय ने स्वप्ना से किसी तरह के संबंध से इनकार किया है। उधर तस्करी में स्वप्ना सुरेश राज्य सरकार ने स्वप्ना को केरल स्टेट आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से भी बर्खास्त कर दिया है। शिवशंकर को भी मुख्यमंत्री के सचिव पद से हटा दिया गया है।