
केरल क्रिकेट लीग 2025 (KCL 2025) में भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला जमकर बोल रहा है। रविवार 31 अगस्त को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए अलेप्पी रिपल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली। सैमसन ने अपनी पारी में 2 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए और महज 41 गेंदों पर 83 रन जड़ दिए। उन्होंने अपना अर्धशतक केवल 32 गेंदों में पूरा किया, जो उनके आक्रामक अंदाज को दर्शाता है।
यह पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि यह KCL 2025 में उनका लगातार चौथा पचास प्लस स्कोर है। इससे पहले वे 121, 89 और 62 रन की पारियां खेल चुके हैं। यानी चार मैचों में ही उन्होंने शानदार निरंतरता और फॉर्म दिखाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि सैमसन की यह लय आने वाले बड़े टूर्नामेंटों में टीम इंडिया के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकती है।
गौरतलब है कि संजू सैमसन एशिया कप 2025 की भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं। हालांकि यह तय नहीं है कि वे ओपनिंग करेंगे या नहीं। चयन समिति अध्यक्ष अजीत अगरकर ने स्पष्ट किया है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ही यूएई में अंतिम फैसला लेंगे। टीम में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाजों के चलते ओपनिंग स्लॉट को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा है।
फिलहाल, सैमसन का यह प्रदर्शन उनके आत्मविश्वास और बड़े मंच पर खेलने की तैयारी को दर्शाता है। KCL 2025 के जरिए उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह बड़े मैचों में भी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।