केबीसी 12: अनूपा दास बनीं तीसरी करोड़पति, लेकिन 16वें सवाल का सही जवाब जानते हुए भी नहीं जीत सकीं 7 करोड़ की धनराशि, कर दिया क्विट

0
9

नई दिल्ली / ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12 वां सीजन काफी मजेदार रहा | इस साल शो को एक नहीं बल्कि तीन करोड़पति मिले हैं, वो भी तीनों महिलाए | इससे साफ है कि इस साल केबीसी में महिलाओं का दबदबा रहा है | बता दें, अब शो खत्म होने वाला है और अंतिम चरण में शो को अपना तीसरा करोड़पति भी मिल गया है | गौर करने वाली बात ये है कि 7 करोड़ वाला जैकपॉट प्रश्न तक पहुंचने वाली अनूपा दास को सही जवाब पता था, फिर भी उन्होंने क्विट कर दिया |

आपको जानकर हैरानी होगी कि अनूपा दास को 7 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब पता था। जवाब पता होने के बाद भी अनूपा दास 7 करोड़ रुपए नहीं जीत सकीं। अमिताभ बच्चन ने अनूपा दास के सामने 7 करोड़ रुपए जीतने के लिए 16वां सवाल रखा। इसका जवाब भी अनूपा दास को पता था लेकिन वो इसे थोड़ी कंफ्यूज नजर आईं। जिसके बाद उन्होंने गेम क्विट कर दिया।गेम खत्म होने के बाद जब अमिताभ बच्चन ने अनूपा दास से जवाब मांगा तो उन्होंने सही उत्तर बताया। ये बात जानकर खुद अमिताभ बच्चन काफी हैरान नजर आए। छत्तीसगढ़ से आईं अनुपा पेशे से एक शिक्षिका हैं। शो के दौरान उन्होंने बताया कि वह केबीसी के मंच जो भी रकम जीत कर जाएंगी उसे वह अपनी मां के कैंसर के इलाज में खर्च करेंगी जिसका कैमिकल ट्रीटमेंट हो चुका है। कंटेस्टेंट की कहानी ने महानायक अमिताभ बच्चन को भी भावुक कर दिया। आइए जानते हैं अनुपा के 1 करोड़ और 7 करोड़ के दोनों प्रश्न कौन से थे और उसका सही उत्तर क्या है…

ये रहा 1 करोड़ का सवाल…
सवाल : 18 नवंबर 1962 को लद्दाख के रेजांग ला में उनकी बहादुरी के लिए किन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था?
A. मेजर धन सिंह थापा
B. लेफ्टनंट कर्नल अर्देशिर तारापोर
C. सुबेदार जोगिन्दर सिंह
D. मेजर शैतान सिंह
इस सवाल का सही जवाब- मेजर शैतान सिंह था

ये था 7 करोड़ रुपये का सवाल…
सवाल: रियाज पूनावाला और शौकत दुकानवाला ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट में किस टीम का प्रतिनिधित्व किया है?
A. केन्या
B. संयुक्त अरब अमीरात
C. कनाडा
D. ईरान
जवाब- संयुक्त अरब अमीरात

अनूपा दास एक करोड़ की धनराशि जीत कर घर लौटी हैं | वे इससे अपनी मां का इलाज कराएंगी, जो कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं | अमिताभ बच्चन भी अनूपा दास की हौसला देख काफी प्रभावित हुए | अगर अनूपा सात करोड़ के सवाल का सही जवाब देती तो वे इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट होतीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ |