कैटरीना कैफ ने दबाया सलमान खान का गला, शूटिंग के बीच हुई घटना, आखिर ऐसा क्या किया सलमान ने? देखें वीडियो

0
14

मुंबई / बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिल्मी दुनिया में काफी पसंदीदा है | वे दोनों एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं | दोनों की केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आती है | इन दिनों सलमान और कैटरीना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है | इसमें कैटरीना कैफ सलमान का गला दबाती नजर आ रही हैं | कैटरीना और सलमान खान का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है | इन दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब देखा जा रहा है | हालाँकि यह पुराना है | लेकिन चर्चा में है |

https://www.instagram.com/p/CF1pqcsBhk5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

दरअसल माशाअल्लाह शूटिंग के दौरान पहले शॉट में एक्टर अपने स्कार्फ को लेकर परेशान हो जाते हैं और शॉट को बीच में ही रोककर चले जाते हैं | वहीं, दूसरे शॉट के दौरान जहां कैटरीना कैफ पूरी कोशिश करती हैं शॉट पूरा करने की तो वहीं सलमान खान को बीच में ही हंसी आ जाती है | इससे बॉलीवुड एक्ट्रेस परेशान हो जाती हैं और सलमान खान का गला दबाने लगती हैं | 

ये भी पढ़े : दो पैरों से लाखो की कमाई, पैरों की जोड़ी इतनी सुन्दर की बस देखते ही रहा जाइये, सोशल मीडिया पर पैरों की तस्वीर डालकर लाखों रुपये महीना कमाती है ये मॉडल, आप भी देखे इन चरणों को