कटरीना कैफ और विक्की हुए रोमांटिक, स्विमसूट में दिखी एक्ट्रेस

0
12

कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के फेमस कपल हैं. दोनों का साथ में दीदार करने के लिए फैंस हमेशा इंतजार करते रहते हैं. ऐसे में अब कटरीना ने फैंस की मुराद को पूरा करते हुए अपनी एक बेहद रोमांटिक फोटो शेयर कर दी है. इस फोटो में कटरीना, पति विक्की कौशल के साथ स्विमिंग पूल में पोज दे रही हैं. फोटो में कटरीना कैफ ने व्हाइट कलर का स्विमसूट पहना हुआ है. वहीं विक्की कौशल शर्टलेस खड़े हैं. कटरीना ने विक्की को हग किया है. दोनों कैमरा के लिए पोज कर रहे हैं. कटरीना ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘मैं और मेरा.’

कटरीना के इस पोस्ट को फैंस और सेलेब्स खूब पसंद कर रहे हैं. रैपर राजा कुमारी ने फोटो पर कमेंट किया, ‘परफेक्शन की ब्लेसिंग तुम दोनों को मिली है.’ ऋतिक रोशन ने कमेंट किया, ‘कितने अच्छे लग रहे हो.’ एक यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं.’ एक और ने लिखा, ‘दिल ले गई रे फोटो.’ वैसे कटरीना कैफ के फोटो पर कई यूजर्स मजे भी ले रहे हैं. यूजर्स सलमान खान को फोटो में टैग करने के लिए कटरीना से कह रहे हैं. साथ ही मजाक कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, ‘क्यों जला रही हो सलमान भाई को दीदी.’ दूसरे ने लिखा, ‘मैं सलमान भाई के लिए लाइक कर रहा हूं.’ एक और ने कटरीना के कैप्शन को देखकर लिखा, ‘हां हां तुम्हारा ही है. हम अचार डालेंगे इसका.’

यूजर्स ने लिए मजे विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद से लगातार एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करते हैं. कुछ समय पहले कपल वेकेशन पर गया था. दोनों ने बीच और समंदर में समय बिताते हुए फोटोज शेयर किए. दोनों का रोमांस फैंस को काफी पसंद आया था. दोनों की शादी दिसंबर 2021 में हुई थी. शादी में दोनों के परिवार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शामिल हुए थे. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कटरीना कैफ जल्द ही फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उनके पास फोन भूत और मैरी क्रिसमस नाम की फिल्में हैं. विक्की कौशल इन दिनों विज्ञापनों में छाए हुए हैं. उनके पास द इम्मोर्टल अश्वथामा, सैम बहादुर और गोविंदा मेरा नाम जैसी फिल्में हैं.