
रिपोर्टर – अफरोज खान
सूरजपुर / जिले के कस्तुरबा आश्रम की बालिकाओं के द्वारा भविष्य में लक्ष्य निर्धारण व कठिन परिश्रम हेतु मार्गदर्षन प्राप्त करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाष छिकारा से भेंट की।
बालिकाओं ने जिला सीईओ से कार्यालय में फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मार्गदर्षन लिया। सर्वप्रथम जिला सीईओ ने बालिकाओं से परिचय प्राप्त किया और आत्मीयता से बात की। बालिकाओं ने जिला सीईओ से उनके जीवन काल से जुड़े पड़ाव की बातें जानी साथ ही इस मुकाम तक पहुॅचनें के लिए उन्होनें कितनी मेहनत की है, इस दौरान क्या-क्या कठिनाई आई और किस प्रकार उन्होनें समस्याओं को अवसर में बदला जैसे प्रष्न पुछे। जिला सीईओ ने बालिकाओं को बताया कि जीवन में उतार-चढाव हमेषा लगें रहते हैं इसमें सफल वहीं होते हैं जो कभी हार नहीं मानते। इसके लिए उन्होनें बालिकाओं को अपने जीवन से जुडे़ कुछ रोचक तथ्य बताकर प्रोत्साहित किया।
जिला सीईओ श्री आकाष छिकारा ने बालिकाओं को बताया कि उन्हें फिल्में देखना भी पसंद है, जिससे वे हमेषा सीखने का प्रयास करते हैं, और अच्छी बातों को अपने जीवन में अमल में लाते हैं, पढ़ाई में कभी किसी विषय में कठिनाई नहीं आई है, कोई भी विषय कठिन नहीं होता हमारी मेहनत और लगन पढ़ाई आसान कर देती है। हमें अपनी रूचि के अनुसार लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए जिस भी कार्य में हमारा अधिक मन लगता है उसे लक्ष्य बनाकर मेहनत करने से सदैव सफलता प्राप्त होती है, और भविष्य में अपने कार्य से पहचान भी प्राप्त होती है। उन्होनें बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सबमें सीखने की इच्छा है, जो बहुत ही अच्छी बात है।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में बस्तर में हुई घटना को लेकर मानवाधिकार आयोग ने छत्तीसगढ़ सरकार को लिया आढ़े हाथों, पीड़ितों को देना होगा मानसिक प्रताड़ना का भुगतान, 1-1 लाख मुआवजा देने कहा
इस दौरान जिला मिषन समन्वय सर्वषिक्षा मिषन श्री शषिकांत सिंह, एपीसी श्री रविन्द्र सिंह, आश्रम अधिक्षिका श्रीमति सुमन वर्मा, श्रीमति लीली कल्याणी ,श्रीमती देवमन सिंह आदि उपस्थित थे।