एक बार फिर पुलवामा में कश्मीरी पंडित की हत्या, आतंकियों ने मारी गोली, पूरे इलाके में की गई घेराबंदी

0
11

जम्मू। आतंकवादियों ने आज सुबह अचन निवासी काशी नाथ पंडित के पुत्र संजय पंडित पर गोलीबारी की। घायल को आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाते वक्त मौत हो गई। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अचन में रविवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित बैंक सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने आज सुबह अचन निवासी काशी नाथ पंडित के पुत्र संजय पंडित पर गोलीबारी की। घायल को आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है। यहाँ उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि पेशे से वह बैंक सुरक्षा गार्ड है। इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।