एंटरटेनमेंट डेस्क / ज़िन्दगी की महक के अभिनेता सिद्धार्थ सिपानी ने कास्टिंग डायरेक्टर कार्तिक पालीवाल द्वारा निर्मित किया जाने वाला गाना हासिल कर लिया है |युवा और गतिशील कास्टिंग डायरेक्टर कार्तिक पालीवाल ने प्रोड्यूसर में कदम रखा है और पालीवाल ग्रुप ऑफ कंपनी नाम से अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है।
कार्तिक जल्द ही एक संगीत वीडियो का निर्माण करेंगे और इस संगीत मे वह सिद्धार्थ को मुख्य नायक के रूप मे दिखाएंगे , जबकि साथ निभाना साथिया एवं नागिन 4 के प्रसिद्ध अभिनेता कुनाल सिंह इस संगीत वीडियो में एक नकारात्मक छाया में दिखाई देंगे।
इस गाने का नाम ‘एक वारी ‘ है , इस संगीत को ऋषि रॉय द्वारा दिया गया है और साथ ही साथ इस गाने को ऋषि रॉय द्वारा ही गाया गया है, जबकि सुंदर गीतों को तलवार, अंकी और ऋषि द्वारा लिखा गया है |
