पीएम मोदी के संबोधन पर कार्तिक आर्यन ने बोली ऐसी बात- सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ  

0
16

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / कोरोना वायरस काल और लॉकाडाउन के दौरान जब सभी घरों में थे और परेशान थे तो कई बार पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया और उनका हौसला रखने की बात कही थी। इसी के चलते मंगलवार 30 जून को भी पीएम मोदी देश को संबोधित करने के लिए शाम 4.30 बजे आए थे। इस दौरान उन्होंने भारत में कोरोना वायरस के हालातों और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर नई घोषणा की। उन्होने कई मामलों को लेकर देश को संबोधित किया जिसपर सारे देश के साथ साथ कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं।

लेकिन जिस तरह का रिएक्शन बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर एक दम अलग अंदाज में प्रतिक्रिया दी। वो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे। दरअसल पीएम मोदी के संबोधन के दौरान कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक खास तस्वीर साझा की। जिसमें उनके साथ उनके मां-पिता भी नजर आए । तस्वीर में कार्तिक आर्यन की मां चम्मच से उन्हें कुछ खिलाती हुई नजर आ रही हैं। 

https://www.instagram.com/p/CCDlaAvJn0E/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

लेकिन जो कैप्शन उन्होने दिया वो काफी तेजी से वायरल हो गया। कार्तिक आर्यन इस तस्वीर को साझा करते हुए पोस्ट लिखा कि -‘मोदी जी के राष्ट्र के नाम संबोधन के लिए तैयारी।’ कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट में उनके फैंस सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इस तस्वीर को अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।

वहीं जब कार्तिक आर्यन अपनी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे तो उन्होंने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, ‘कुछ भी बोलो #KartikAaryan ट्रेंड देखकर मजा बड़ा आता है।’ आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह अपने फैंस से जुड़ने के लिए अक्सर मजेदार तस्वीरें और वीडियो भी साझा करते रहते हैं। 

ये भी पढ़े : इस शख्स की वजह से डिप्रेशन में है भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, बोलीं- अब बर्दाश्त नहीं होता, कर लूंगी आत्महत्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की तो उन्होंने कोरोना वायरस के कारण बने हालात पर चर्चा करते हुए खास घोषणा भी की। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को कुछ और महीनों के लिए आगे बढ़ाने का एलान किया है। इतना ही नहीं पीएम मोदी के संबोधन में प्रवासी, किसान और त्योहार दिवाली और छठ का जिक्र ज्यादा था। प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 16 मिनट तक देश को संबोधित किया था।