Karnataka IPS Dies: पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे 26 साल के IPS अफसर, सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

0
57

Karnataka IPS Dies: ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उस नौजवान अफसर के दिल में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा था. सभी अपने खुश थे. पहली तैनाती मिली थी लेकिन रास्ते में कुछ ऐसा हुआ कि वह हमेशा के लिए दूर चला गया. यह खबर अब लोगों को रुला रही है. कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली तैनाती पर वह अफसर कार्यभार संभालने जा रहे थे, रास्ते में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के इस 26 साल के युवा अधिकारी की दुर्घटना में मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन मध्यप्रदेश के रहने वाले थे. दुर्घटना रविवार शाम को हुई, जब हासन तालुक के किट्टाने के पास पुलिस की गाड़ी का टायर फट गया. इसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक घर और पेड़ से टकरा गया.

Karnataka IPS Dies: पुलिस के अनुसार, वर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई. चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था.

ADGP (Training) कर्नाटक आलोक कुमार ने हादसे की तस्वीरें शेयर करते हुए हर्षवर्धन के इस तरह निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि वह केपीए ट्रेनिंग पूरी करके डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग के लिए हासन जा रहे थे. युवा और कीमती जान को हमने खो दिया. सड़क सुरक्षा को लेकर हर स्तर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.