करीना कपूर फिटनेस की कितनी दीवानी हैं ये तो आप जानते ही हैं. दो बार मां बन चुकीं करीना ने डिलीवरी के बाद खूब मेहनत कर हमेशा खुद को फिट रखा. ना सिर्फ आफ्टर डिलीवरी बल्कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने डॉक्टर की सलाह से खूब योग और एक्सरसाइज किया. वहीं डिलवरी के बाद भी वो घंटो पसीना बहाती नजर आ चुकी हैं. अब उनका यही गुर उनके बेटे जेह (Jeh) में भी आ गया है.
करीना कपूर ने शेयर की तस्वीर
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लाडले जेह की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि जेह भी योग के कितने बड़े दीवाने हैं. जेह इस तस्वीर में पुशअप पोज़ में हैं और उन्होंने पैरों और हाथ के पंजे पर कमाल का बैलेंस बनाकर रखा है. इस तस्वीर में जेह भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनकी क्यूटनेस देख आपको भी प्यार ना आ जाए तो कहना.
जैसे ही करीना ने जेह की ये तस्वीर शेयर की तो सिर्फ करीना के फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस पर रिएक्शन दिया है. कोई जेह को ‘क्यूट’ कह रहा है तो कोई कह रहा है ‘माशाल्लाह’.
लंदन में छुट्टियां मना रही हैं करीना
वैसे इन दिनों करीना कपूर लंदन में हैं. हाल ही में अपनी डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स की शूटिंग पूरी करते ही करीना लंदन के लिए निकल गई हैं. लंदन पहुंचकर करीना कपूर ने तस्वीर भी शेयर की जहां वो कॉफी पीते नजर आई थीं. तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने लिखा कि वो 2 साल बाद अपनी फेवरेट कॉफी पी रही हैं. वहीं बात करें उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो जल्द ही वो ओटीटी पर कदम रखने जा रही हैं. इस सीरीज में वो जयदीप अहलावत के साथ नजर आएंगी जो पहले ही पाताललोक से धूम मचा चुकी हैं.
