Karauli Road Accident: राजस्थान के करौली में बस और कार के बीच टक्कर, 5 की मौत, कई घायल

0
33

Karauli Road Accident: राजस्थान के करौली में बुधवार की सुबह बस और कार के बीच भीषण टक्कर की खबर है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. कई लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. भारी संख्या में लोग जमा हो गए.

करौली में सड़क हादसे की यह घटना इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही लोकल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिएभेज दिया है. साथ ही घटना की जांच पुलिस कर रही है.

करौली जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश मीना ने बताया, “करौली गंगापुर मार्ग पर एक कार और बस की टक्कर में 5 लोगों की मृत्यु हो गई. सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार वे कैलादेवी में दर्शन कर लौट रहे थे. बस में सवार 15 लोग घायल हुए हैं.”