कपिल शर्मा का शो ‘वाहियात’, महाभारत के प्रमुख किरदार ‘भीष्म पितामह’ ने कहा यह शो बहुत ही वाहियात और फूहड़ता से भरा , पोस्ट शेयर कर मुकेश खन्ना ने शो में ना जाने का कारण बताया

0
8

एंटरटेनमेंट डेस्क / टीवी का सबसे चर्चित और मजेदार शो ‘द कपिल शर्मा शो’ क्या फूहड़ता से भरा है ? इसमें मनोरंजन के नाम पर क्या वाहियात हरकते हो रही है ? महाभारत और कई फिल्मों में चर्चित रोल निभाने वाले मुकेश खन्ना का यही मानना है | उन्होंने बकायदा पोस्ट कर इस शो में ना जाने का कारण भी बताया | दरअसल इन दिनों कपिल शर्मा शो में भूले बिसरे सीरियल और मनोरजंक कार्यक्रमों के किरदारों को बुलाए जाने का सिलसिला जारी है | इस कड़ी में महाभारत के कई किरदार और कास्टिंग से जुड़े शख्स आमंत्रित किये गए है | लेकिन इस शो में भीष्म पितामह की भूमिका निभाने वाले मुकेश खन्ना नजर नहीं आए | लेकिन उनकी एक पोस्ट ने इस शो को लेकर अच्छी खासी बहस छेड़ दी है | छोटे पर्दे पर कपिल शर्मा का शो हर हफ्ते खूब धमाल मचाता है | कपिल शर्मा और उनकी टीम के किरदार न केवल दर्शकों का मनोरंजन करते हैं, बल्कि लोगों को खूब हंसाते भी हैं | 

पिछले हफ्ते इस शो’ में ‘महाभारत’ की कास्ट आई थी, जिसके साथ कपिल शर्मा और बाकी किरदारों ने खूब मस्ती की | हालांकि इस एपिसोड में ‘भीष्म पितामह’ यानी मुकेश खन्ना नजर नहीं आए | लोगों के पूछे जाने पर मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो में न जाने का कारण बताया है | उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने बताया कि यह शो बहुत ही वाहियात है | इसके साथ ही उन्होंने शो को फूहड़ता से भरा हुआ बताया | 

https://www.instagram.com/p/CF6NRgVJfgZ/

मुकेश खन्ना  ने शो में न जाने का कारण बताते हुए लिखा कि “लोग मुझसे पूछेंगे कि कपिल शर्मा जैसे बड़े शो को कोई मना कैसे कर सकता है. बड़े से बड़ा ऐक्टर जाता है, जाते होंगे लेकिन मुकेश खन्ना नहीं जाएगा. कारण ये कि भले ही कपिल शो पूरे देश में पॉप्युलर है. परंतु मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता. फूहड़ता से भरा हुआ, डबल मीनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हर पल मुड़ता हुआ ये शो है, जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनता है. घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़ कर हंसते हैं |”

मुकेश खन्ना ने यह भी लिखा कि “एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते हैं. उसका काम है हंसना, हंसी ना भी आए तो भी हंसना. इसके उन्हें पैसे मिलते हैं. पहले इस काम के लिए सिद्धू भाई बैठते थे, अब अर्चना बहन बैठती है, काम? सिर्फ हा हा हा करना. मुकेश खन्ना ने अपनी पोस्ट में उदाहरण भी दिया. उन्होंने लिखा, “इसके पहले का रामायण शो, जिसमें कपिल, अरुण गोविल को पूछता है कि आप बीच पर नहा रहे हों. भीड़ में से एक बंदा चिल्ला कर बोलता है, अरे देखो-देखो राम जी भी VIP अंडरवियर पहनते हैं. आप क्या कहेंगे?”


मुकेश खन्ना यही नहीं रुके उन्होंने इस शो की आलोचना करते हुए लिखा कि “मैंने सिर्फ प्रोमो देखा. उसमें अरुण गोविल जी श्रीराम जी की इमेज लेकर घूमते है, सिर्फ मुस्कुरा दिए | जिसको दुनिया राम के रूप में देखती है उससे आप ये घटिया प्रश्न पूछ कैसे सकते हैं. नहीं मालूम अरुण ने जवाब में क्या कहा. मैं होता तो कपिल  का मुंह बंद करा देता, इसीलिए मैं नहीं गया |” फ़िलहाल मुकेश खन्ना की यह दलील चर्चा का विषय बनी हुई है |