शो के दौरान कपिल शर्मा ने गिफ्ट में दिए प्याज के झुमके , हंस हंस कर लोटपोट हुई करीना कपूर | 

0
8

एंटरटेनमेंट डेस्क /  देश में प्याज की बढ़ती कीमत पर गरमाई राजनीती के बीच सोशल मीडिया में अलग-अलग तरीकों से प्याज की बढ़ती कीमतो का विरोध भी देखने को मिला रहा है। विरोध के बीच कई फनी मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं। फिल्म ‘गुड न्यूज’ का प्रमोशन करने के लिए हाल ही में करीना कपूर खान, अक्षय कुमार द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे। शो में कपिल ने करीना को प्याज की ईयररिंग्स दिखाईं तो वह हंस-हंसकर लोट-पोट हो गईं। 

हुआ यूं कि द कपिल शर्मा शो के सेट पर कपिल ने करीना कपूर को ये झुमके गिफ्ट किए थे। शो में प्याज वाले झुमकों को देखकर सभी ने खूब ठहाके लगाए। अब करीना कपूर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह इन झुमको को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने प्याज के झुमके वाली फोटो शेयर की थी, जिसके बाद अब करीना प्याज के झुमकों के साथ दिखाई दीं।

अक्षय कुमार और करीना कपूर अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो में आए थे। अक्षय और करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी और बादशाह भी पहुंचे थे।