Kanpur News: कानपुर में फ‍िर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश, ट्रैक पर रखा सिलेंडर, ऐसे डिरेल होते-होते बची ट्रेन

0
85

कानपुर : Kanpur News भारतीय रेल की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ जारी है और रेलों को बेपटरी करने की साजिश हर नए दिन सामने आ रही हैं. कानपुर में फ‍िर ऐसा देखने को मिला है, जहां दिल्ली-हावड़ा रूट पर फिर रेलवे ट्रैक पर आग बुझाने वाला सिलेंडर मिला है. गनीमत रही कि सामने से आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट के अलर्ट रहने और समय पर इमरजेंसी ब्रेक लगा देने से फ‍िर एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई.

दरअसल, कानपुर देहात में अबिंयापुर रेलवे स्टेशन के पास सुबह डाउन रेल पटरी पर एक अग्निशमन गैस सिलेंडर पड़ा मिला. इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने इसे देखा तो तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और ट्रेन को रोका. इसके बाद स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी गई. इससे अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंचे जीआरपी चौकी प्रभारी ने सिलेंडर कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, इटावा से कानपुर की ओर जा रही ईएस-6 मालगाड़ी के चालक ने अंबियापुर स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म के पास खंभा नंबर 1070/18 के बीच रेल पटरी में एक अग्निशमन सिलेंडर पड़ा देखा. इस पर चालक ने इसकी सूचना वाकी टाकी से स्टेशन मास्टर अंबियापुर नौशाद आलम को दी.

जानकारी होते ही रेल कर्मियों में अफरातफरी मच गई. स्टेशन मास्टर अंबियापुर ने इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अफसरों के साथ ही जीआरपी झींझक को दी. इस पर जीआरपी चौकी प्रभारी झींझक अर्पित तिवारी व आरपीएफ थाना प्रभारी रजनीश राय व आरपीएफ चौकी प्रभारी रूरा खजान सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रैक पर पड़े सिलेंडर को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. जीआरपी चौकी प्रभारी झींझक ने बताया कि सिलेंडर किसी ट्रेन से गिरने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन हो सकता है कि यह किसी साजिश का भी हिस्‍सा हो.

इससे पहले भी कानपुर में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब पुष्पक एक्सप्रेस के सामने ट्रैक पर आग बुझाने वाला सिलेंडर मिला था. यह लगातार दूसरी बार है, जब रेलवे ट्रैक पर इस तरह की संदिग्ध गतिविधि देखी गई है. इस तरह की घटनाओं ने रेलवे की चिंता बढ़ा दी है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.