कांकेर अपडेट : पुलिस और ग्रामीणों की समझाइश के बाद आखिरकर टॉवर से नीचे उतरा प्रेमी, पूछताछ के लिए थाने लेकर गई पुलिस, एक तरफा प्रेम में टॉवर पर चढ़कर कूद जाने की दे रहा था धमकी, देखे वीडियो

0
3

रिपोर्टर – राकेश शुक्ला

कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोरर थाना क्षेत्र के  किशनपुरी गांव में एक प्रेमी काफी ऊँचे मोबाइल टावर से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है | उसकी मांग थी कि फौरन उसकी प्रेमिका को बुलाया जाए | इस दौरान टॉवर के इर्द-गिर्द खड़े लोग और मौके पर पहुंची पुलिस उसे नीचे उतरने की मिन्नते कर रहे थे | लेकिन वो नीचे आने के लिए तैयार नहीं हो रहा था | उसकी बस एक ही मांग थी कि उसकी प्रेमिका को मौके पर बुलाया जाये | वो धमकी दे रहा था कि यदि जल्द ही उसकी प्रेमिका मौके पर नहीं पहुंची तो वो टॉवर से कूदकर अपनी जान दे देगा |

https://youtu.be/TBm1qQLG7jM

ये भी पढ़े : सावन में प्रेम रोग, गगन चुंबी मोबाइल टावर पर चढ़ा प्रेमी, प्रेमिका को मौके पर बुलाने की रखी मांग, पसोपेश में पुलिस, लेट लतीफी की तो टावर से कूद कर जान देने की धमकी दी प्रेमी ने, छत्तीसगढ़ के कांकेर की घटना, देखे वीडियों

लेकिन पुलिस और ग्रमीणों की समझाइश के बाद आखिरकर ये प्रेमी मोबाइल टॉवर से नीचे उतर आया | इसके नीचे उतरते ही स्थानीय पुलिस उसे मौके से पूछताछ के लिए थाने लेकर गई है |