कांकेर : जनपद सीईओ समेत 7 सचिव एवं 2 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को शो-कॉज नोटिस

0
13

रिपोर्टर – राकेश शुक्ला 

कांकेर। जिला पंचायत सीईओ संजय कन्नौजे ने शनिवार को जनपद सीईओ समेत 7 सचिव एवं 2 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को शो काकॉज नोटिस जारी करने कहा है। बता दें कि आज भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के सभा कक्ष पंचायत विभाग के समीक्षा बैठक रखी गई थी, जिसमें गोठान निर्माण में जनपद पंचायत सीईओ जीएस ध्रुवे मौके पर जाकर सही मॉनिटरिंग नही कर पाए थे। इससे नाराज जिला पंचायत सीईओ ने ध्रुवे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इस बैठक में अनुपस्थित रहे 7 सचिवों को भी नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए हैं। इसी तरह जिला पंचायत सीईओ संजय कन्नौज ने शनिवार को ही भानुप्रतापपुर के ग्राम भानबेड़ा समुदायिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान ड्यूटी टाइम में 2 कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए जाने के बाद दोनों स्वस्थ्य कर्मियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं ।