
शिमला/नई दिल्ली : दिल्ली में संसद का मानसून सत्र जारी है, इस बीच बॉलीवुड की फ़िल्मी हस्तियों के संसद में व्यवहार को लेकर माथा – पच्ची भी जमकर हो रही है। कांग्रेस और सपा के सांसद मामले को रफा – दफा करने पर जुटे है। जबकि विपक्ष और TMC के कई सांसदों ने जया बच्चन के व्यवहार पर ऊँगली उठाई है। यह पहला मौका नहीं है जब सांसद जया बच्चन को उनके व्यवहार को लेकर निशाने पर लिया गया है।

राज्यसभा में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ और जया बच्चन के बीच चुटीली नोक -झोक हो चुकी है। राजनैतिक सेलिब्रेटी स्टेटस रखने वाली समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन को अक्सर पैपराजी और सेल्फी लेने वालों पर भड़कते देखा जा सकता है। इसकी पुनरावृत्ति दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में भी देखने को मिली। जया ने सेल्फी ले रहे एक फैन को बुरी तरह झिड़क दिया। इस नज़ारे को कई लोगों ने मोबाईल पर कैद कर लिया। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर तीखे कमेंट कर रहे है। जबकि हिमाचल के मंडी की लोकसभा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जया बच्चन के इस व्यवहार पर मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया दी है।

लाल टोपी में मुर्गे की तरह दिखती हैं जया बच्चन ? कंगना के इस तंज की खूब चर्चा हो रही है।
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए जया बच्चन को ‘बिगड़ैल’ और ‘विशेषाधिकार प्राप्त’ महिला बता दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि लोग उनके नखरे इसलिए सहते हैं क्योंकि वह अमिताभ बच्चन की वाइफ हैं, वह समाजवादी टोपी मुर्गे की कलगी की तरह दिखती है, जबकि वह मुर्गे की तरह दिखती हैं।

देखें वीडियो : –
दरअसल, जया बच्चन के साथ सांसद मीसा भारती भी सुर्ख़ियों में है, वे मौंके की नज़ाकत को देखते हुए कूल रहने का इशारा करते नजर आ रही है। बताया जाता है कि दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल जया बच्चन सेल्फी लेने वाले शख्स को धक्का देती हुई नजर आ रही हैं। यह भी सुना जा सकता है कि मिसेज बच्चन उसे डांटते हुए बोल रही हैं कि क्या कर रहे हैं आप? वॉट इज दिस। वीडियो में आरजेडी सांसद मीसा भारती भी दिख रही हैं, जो सेल्फी लेने वाले फैन को पहले कूल रहने का इशारा दे रही हैं। फिर वह उसे समझा कर सांत्वना दे रही हैं।

इसके पूर्व भी दिल्ली और मुंबई में कई लोगों के साथ सपा सांसद जया बच्चन का ऐसा ही अंदाज नागवार गुजरा था। मुंबई में जया का पहले भी एक पार्टी में उनके साथ सेल्फी लेने वाली महिला को खरी-खोटी सुनाने वाला वीडियो वायरल हो चुका है। राज्यसभा में तो वे पति के साथ उनका नाम लिए जाने पर बिफ़र गई थी।

सभापति ने उनका आधिकारिक पूरा नाम जया अमिताभ बच्चन सम्बोधित कर बुलाया ही था कि, सदन में इस नाम से बुलाए जाने पर वो भड़क गई थी। संसद में जया के व्यवहार से अब कई सांसद ऊब चुके है। इसके पहले घटित ऐसी घटनाओं पर जब कंगना रनौत की प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने जया बच्चन को ग्रेसफुल लेडी बताया था। लेकिन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई हालिया घटना पर कंगना ने जया के व्यवहार पर सीधा – सीधा जवाब दे दिया है। अब जया कैसे रिएक्ट करती है ? यह देखना गौरतलब होगा।