बिक गया कंगना रनौत का वो आलीशान बंगला, जिस पर 4 साल पहले चला था BMC का बुलडोजर…..

0
38

बॉलीवुड अदाकारा से बीजेपी की सांसद बनीं कंगना रनौत काफी समय से अपनी मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन ट्रेल रिलीज के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई, जिसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग उठने लगी. इतना ही नहीं, फिल्म को मिलने वाला सर्टिफिकेट भी रोक दिया गया था, जो अब फिल्म को मिल चुका है और जल्द इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस होगी.

इसी बीच कंगना रनौत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. कंगना ने हाल ही में अपना बांद्रा पाली हिल वाला आलीशान बंगला बेच दिया है. कंगना के इसी बंगले पर 4 साल पहले 2020 में BMC का बुलडोजर भी चला था. पिछले महीने ‘कोड एस्टेट’ नाम के यूट्यूब पेज ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें बताया गया कि एक प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बिकाऊ है. हालांकि उस प्रोडक्शन हाउस और उसके मालिक का नाम नहीं बताया गया, लेकिन वीडियो में ऐसा लग रहा था कि वो कंगना का ऑफिस है.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट्स में कयास लगाए कि ये ऑफिस कंगना का ही हो सकता है. अपलोड किए गए वीडियो में बताया गया था कि कंगना रनौत का बंगला और उसके आस-पास का इलाका मिलाकर 285 स्क्वेयर मीटर है. इसमें 3042 स्क्वेयर फीट का बंगला है और 500 स्क्वेयर फीट की पार्किंग भी है. बंगले में दो मंजिलें हैं और इसकी कीमत 40 करोड़ रुपये बताई गई थी. लेकिन बंगला 32 करोड़ रुपये में बिक गया है, जिससे कंगना को 8 करोड़ रुपये का सीधा घाटा हुआ है. ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि इतने बड़े घाटे के साथ कंगना ने बंगला क्यों बेचा?

इतना ही नहीं, ये कंगना का वही बगंला है, जिसपर आज से 4 साल पहले 2020 में BMC का बुलडोजर चला था. बीएमसी की ओर से कंगना रनौत के ऑफिस के कुछ हिस्सों को अवैध निर्माण का हवाला देते हुए गिरा दिया था. 9 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर के चलते घर में तोड़फोड़ का काम रोक दिया गया था. कंगना ने बीएमसी के खिलाफ केस किया और मुआवजे के रूप में 2 करोड़ रुपए की मांग की. लेकिन मई 2023 में उन्होंने अपनी मुआवजे की याचिका वापस ले ली. बता दें, कंगना ने ये बंगला 2017 में खरीदा था और इसको कमलिनी होल्डिंग्स की पार्टनर श्वेता बथीजा ने खरीदा है, जो तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहती हैं.